बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सारा आए दिन नए नए ट्रिप्स पर जाती रहती हैं और समय समय पर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सारा ने अपने कश्मीर ट्रिप की फोटोज फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में सारा भारतीय सेना के जवानों के साथ नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.  


सारा ने भारतीय सैनिकों से मुलाकात की एक झलक फैंस के साथ शेयर की. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जो तस्वीर शेयर की, उसमें वह जवानों के साथ मुलाकात करती दिख रही हैं. तस्वीर में वह सैनिकों के साथ खड़े होकर मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं और बैकग्राउंड में भारतीय तिरंगा लहरा रहा है.


सारा ने भारतीय सैनिकों से कही ये बात 


सारा ने भारतीय सैनिकों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद भी कहा है. उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा, “उन नायकों से मिलकर बहुत रोमांचित हूं जो हमें सुरक्षित महसूस कराते हैं. आप हमारे लिए जो कुछ भी करते हैं उसके लिए धन्यवाद. जय हिन्द." सारा की इस तस्वीर को उनके फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं. 




कश्मीर में छुट्टियां मना रही हैं सारा 


गौरतलब है कि सारा इन दिनों कश्मीर में छुट्टियां मना रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी. फिल्म में सारा को डबल रोल में दिखाया जाएगा. ये फिल्म आनंद एल राय द्वारा अभिनीत है. रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.



ये भी पढ़ें :-


Honsla Rakh फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू करेंगीं Shehnaaz Gill, जानें क्या बोले फिल्म के प्रोड्यूसर


‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत’ को Rashmika Mandanna ने किया रीक्रिएट, जानें क्या बोलीं Deepika Padukone