बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नंदिता महतानी को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीर उन्होने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुई, वहीं अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.


एक्शन फिल्म में दिखेंगे विद्युत जामवाल


दरअसल विद्युत जामवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म सनक का पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें वह हाथों में हथियार लिए एक बिल्डिंग के अंदर दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी रोचक और एक्शन से भरपूर होने वाली है. 






ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म


विद्युत जामवाल ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करने के साथ ही लिखा कि 'मैंने सुना है सनक कुछ भी करवा सकती है और प्यार में सनकी बना सकती है. अब मेरी सरक करेगी सारी हदें पार.' इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि उनकी यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. 


फैंस को पसंद आ रहा अंदाज


फिलहाल सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल गए हैं. वहीं उनके फैंस विद्युत की अपकमिंग फिल्म पर लव रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले उन्हें कमांडो फिल्म में भरपूर एक्शन करते देखा गया था. जिससे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई है.


इसे भी पढ़ेंः
Hema Malini-Dharmendra की बेटी Esha Deol ने किया खुलासा, क्यों फिल्में छोड़ बहू बनना किया पसंद


Shamita Shetty ने Bigg Boss OTT कंटेस्टेंट Neha Bhasin के लिए लिखा प्यार भरा नोट, 'मेरे ज़ख़्मी दिल के लिए तुम्हारी आवाज़ किसी बाम के जैसी थी'