नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस साल नेशनल अवॉर्ड्स में साउथ और रिजनल इंडस्ट्री ने बाजी मारी है. मराठी इंडस्ट्री ने भी अपने नाम अवॉर्ड्स किए है. मराठी फिल्म सुमी (Sumi) ने दो नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. जिसमें एक बेस्ट बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म और दूसरा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसे आगे पढ़ने के लिए साइकिल की जरूरत होती है.इसमें उसका और उसके परिवार का संघर्ष दिखाया गया है.


सुमी को अमोल गोले ने डायरेक्ट किया है वहीं संजीव के झा ने इस कहानी को लिखा है. संजीव ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने अपने चंपारण से मुंबई के सफर के बारे में बताया.


मुंबई तक का ऐसा था सफर
संजीव ने कहा-जामिया के बाद से मुंबई पहुंचने में मुझे ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. मैं बहुत ही छोटे गांव से आता हूं, वहां पर ऐसा माहौल और एक्सपोजर नहीं था. जब मैं जामिया आया तो यहां आकर मेरी आई ओपन हुई. अच्छी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के लिए आई ओपनर होती हैं. वह उनका माहौल बदल देती हैं. हमने यहां आकर ही मैनरिज्म सीखा. जामिया के बाद से मुंबई तक का सफर उसने आसान किया क्योंकि वर्ल्ड सिनेमा देख लिया, बॉलीवुड देख लिया, लिटरेचर पड़ा. दिल्ली में काफी लोगों से इंटरेक्ट किया उससे काफी हेल्प मिली.


इस तरह मिला फिल्म का आइडिया
संजीव ने फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए कहा- ये कहानी मेरे लिए बहुत पर्सनल है. मैंने अपने बचपन को याद करके ये कहानी लिखी है. जो मेरा बचपन रहा है बिहार में मैंने पढ़ाई की. मेरा वो साइकिल से स्कूल जाना. 20 बच्चों का झुंड जा रहा है जिसमें 1 लड़की है जिसके हाथ में साइकिल है. उस समय हिट करता था कि हम लोग 20 हैं और ये एक है. बाकी लड़कियां नहीं आ रही हैं पढ़ने क्यों नहीं आ रही हैं. बाद मे जब मैंने पढ़ाई की तो मैंने डाटा चेक किया. ड्रॉपआउट की संख्या बहुत है. गर्ल्स एजुकेशन का जो ड्रॉपआउट रेशो बहुत ज्यादा है. इस तरह फिर इस फिल्म को दिखते समय सब चीजें कनेक्ट हुईं.


आगे का ये है प्लान
संजीव ने बताया कि वह एक वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं. ये एक बायोपिक होने वाली है.अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बातचीत चल रही है. बिहार के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति पर आधारित है. इसके साथ ही एक शॉर्ट स्टोरी के राइट्स लिए हैं. जिसे वह खुद डायरेक्ट करेंगे.


ये भी पढ़ें: Darlings Trailer: आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' का शानदार ट्रेलर रिलीज, पति के अत्याचार के खिलाफ लड़ाई की दिखी कहानी


Jennifer Lopez ने 53 साल की उम्र में की सारी हदें पार, फोटोशूट के दौरान किया कुछ ऐसा की चौंक जाएंगे आप