Sanjay Dutt Latest Post: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी मां निर्मल कपूर को खोया है. इसी बीच संजय दत्त भी अपनी मां और दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस दत्त को याद करके भावुक होते हुए दिखाई दिए. दरअसल 3 मई को एक्टर की मां की डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में उन्होंने मां के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

संजय दत्त ने शेयर की मां के साथ फोटो

संजय दत्त अपनी मां नरगिस के बेहद करीब थे. सालों बीत चुके लेकिन एक्टर उनके जाना का गम अभी तक भूल नहीं पाए. अक्सर वो उनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं. आज भी एक्टर ने नरगिस दत्त की तीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इनमें से पहली फोटो में नरगिस अकेले पोज करती दिखाई दी. वहीं बाकी दोनों फैमिली फोटोज हैं. जिसमें संजय, उनके पिता सुनील दत्त और उनकी बहन भी नजर आई.

मां को याद कर भावुक हुए एक्टर

संजय ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में बेहद भावुक बात लिखी. एक्टर ने लिखा कि, ‘तुम भले ही यहां नहीं हो, पर तुम्हारा प्यार कभी नहीं गया, तुम्हारी याद हर रोज आती है मां..’ एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘कुछ दर्द कभी नहीं भरते..’

3 मई 1981 में हुआ था नरगिस दत्त का निधन

बता दें कि नरगिस दत्त का निधन 3 मई 1981 को हुआ था. उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई थी. उस दौरान संजय की फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म के प्रीमियर से पहले ही एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बताते चलें कि नरगिस ने एक्टर सुनील दत्त से शादी की थी. दोनों तीन बच्चों के पेरेंट्स बने.

ये भी पढ़ें -

येलो को-ऑर्ड सेट में फिर बॉस लेडी बनकर छाईं हिना खान, पलभर में वायरल हुई तस्वीरें