येलो को-ऑर्ड सेट में फिर बॉस लेडी बनकर छाईं हिना खान, पलभर में वायरल हुई तस्वीरें
हिना खान ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से ये तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस नए अंदाज में दिखी.
एक्ट्रेस इन तस्वीरों में येलो कलर का लाइनिंग वाला को-ऑर्ड सेट पहने हुए पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पोज कर रही हैं.
हिना ने अपना ये लुक सेटल मेकअप, शॉर्ट हेयर वाली विग और अपनी मिलियन डॉलर की स्माइल के साथ पूरा किया है.
इन फोटोज में हिना खान एक रूम में खड़े होकर कैमरा के लिए अलग-अलग पोज कर रही हैं. फैंस भी उनके अदाओं पर दिल हार बैठे हैं.
हिना ने तस्वीरें शेयर करते हुए इस बार कैप्शन में कुछ लिखा नहीं बल्कि एक रेड हार्ट वाली प्यारी सी इमोजी बनाई है.
फैंस पर हिना खान की दीवानगी इस कदर छाई हुई है कि एक्ट्रेस की तस्वीरों पर कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स आ चुके हैं.
बता दें कि हिना इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज थ्री पर हैं. उनका इलाज जारी है. ऐसे में भी वो लगातार काम करती रहती हैं.