Raid 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 न सिर्फ साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी बल्कि 1 मई को रिलीज होने के बाद आज 3 मई तक इतनी कमाई कर ली है जिसके सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.


फिल्म के साथ साउथ की दो बड़ी फिल्में रेट्रो और हिट द थर्ड केस भी रिलीज हुईं, लेकिन इन दोनों फिल्मों को कलेक्शन में मात देते हुए रेड 2 ने सिर्फ 3 दिन में ही नया कीर्तिमान रच दिया है. फिल्म ने क्या गजब किया है, क्या रिकॉर्ड बनाए हैं और अभी तक कितनी कमाई कर चुकी है? चलिए ये सब कुछ यहां जानते हैं.


रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


रेड 2 ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन 19.71 और दूसरे दिन 13.05 करोड़ रुपये कमाए. यानी फिल्म की दो दिनों की कमाई 32.76 करोड़ हुई. वहीं तीसरे दिन 10:10 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक, ये कमाई 16.05 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कमाई की बात करें तो ये 48.81 करोड़ रुपये हो चुकी है.


आज के आंकड़े अभी शुरुआती हैं और फाइनल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.






रेड 2 ने निकाला पूरा बजट


बॉलीवुडशादीज डॉट कॉम के मुताबिक, रेड 2 को 40 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2 दिनों में सैक्निल्क मुताबिक, 40.50 करोड़ कमा लिए हैं. इसमें अगर आज की कमाई ऐड करें तो ये 56.55 करोड़ होता है. यानी फिल्म अब जो भी कमाई करेगी वो इसे हिट की कैटेगरी में शामिल करने के लिए ही करेगी. अभी पहले वीकेंड का आखिरी रविवार बचा है. यानी फिल्म इस वीकेंड तक हिट फिल्म भी बन सकती है.


रेड 2 के बारे में


राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी रेड 2 में अजय देवगन फिर से ऑफिसर अमय पटनायक के धाकड़ रोल में दिखे हैं. उनके साथ फिल्म में रितेश देशमुख और अमित स्याल ने भी अपनी एक्टिंग के लिए वाहवाही बटोरी है. वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदारों में हैं.


और पढ़ें: कभी हिंदी ना आने की वजह से फिल्म से बाहर हुई थीं ये एक्ट्रेस, अब दे चुकी हैं कई ब्लॉकबस्टर, पहचाना?