सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस संजना सांघी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. संजना सांघी ने हाल ही में सुशांत सिंह के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो उनके साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए संजना ने बताया कि कैसे मुश्किल समय में खुद को शांत किया जा सकता है और आगे बढ़ा जा सकता है. संजना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''याद है मैंने कहा था, जब मुश्किल सीन के मुश्किल सीन हो और सांस आने में तकलीफ होने लगे, उसने कहा- चल थोड़ा डांस करते हैं. यही मेरा मतलब है.''
उन्होंने आगे लिखा, ''जब तक हमने तुम्हें खोया नहीं था तब तक मुझे समझ नहीं आता था कि खट्टी मीठी यादें क्या होता है. लेकिन अब समझ आ रहा है. इन यादों को देखना या शेयर करना उतना ही मुश्किल है जितना की सुकुन देने वाली ये हैं. ''