बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेटफ्लिक्स पर अपनी नई क्राइम थ्रिलर फिल्म को लेकर एक शानदार एंट्री करने वाले है. फिल्म का नाम है 'रात अकेली है'. यानि राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए आ गई है एक खूशखबरी. जी हां, दोनों दर्शकों को एक बार फिर से लुभाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में, राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जहां उन्होंने फिल्म में अपने किरदार की झलक दी थी. वीडियो में राधिका आप्टे कैप्शन में लिखती है, ‘Raat baaki, baat baaki, hona hai jo, ho jaane do? Will Jatil Yadav find out what happened that night?’ उन्होंने फिल्म जतिल यादव के एक किरदार का भी उल्लेख किया और लिखा कि क्या उन्हें कभी किसी विशेष घटना के बारे में पता चलेगा जो कहानी का आधार लगती है.

इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है जो तलवार, देली बेली, उडता पंजाब और रईस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. सूत्रों के अनुसार फिल्म भारत के दिल के इलाके में एक प्रेम कहानी के बारे में बताती है. इसे रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित किया. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है और उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. COVID-19 महामारी के कारण, कई फिल्म सितारों और फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए OTT प्लेटफार्मों का रुख किया, क्योंकि फिल्म थिएटर अभी कुछ समय के लिए बंद किए गए है.

इससे पहले, 15 जुलाई, 2020 को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम पर दर्शकों को बताया था कि वो अपनी आने वाली फिल्म 'रात अकेली है' को लेकर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कैप्शन देते हुए लिखा, ‘अरे कब तक ये बात अंदर ही अंदर सुलगती रहेगी?’