अल्लू अर्जुन की फ़िल्म 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. वहीं, इसके आइटम सॉन्ग 'ऊ अंतावा' ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. एक तरफ ये गाना लोगों की ज़ुबा पर है. वहीं, सामंथा रुथ प्रभु के डांस मूव्स ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. मगर, सामंथा के खूबसूरत लुक के अलावा एक चीज़ और भी चर्चा में है, वो है 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम.






इन दिनों मीडिया में चर्चा है कि सामंथा ने 3 मिनट के गाने के लिए 5 करोड़ रुपये मांगे हैं. बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने एक आइटम सॉन्ग के लिए इतने रुपये चार्ज किये हों. अगर हम देखें हर फ़िल्म में आइटम सॉन्ग होना आजकल एक ट्रेंड सा बन गया है. इस ट्रेंड को हर टॉप एक्ट्रेस फॉलो भी कर रही हैं. 


सामंथा अपने इस पहले आइटम नंबर को कर इस ट्रेंड में शामिल हो चुकी हैं. ठीक इसी तरह मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉपुलर सांग 'ऊ अंतावा' की तरह और भी आइटम सांग्स हैं, जिनके लिए बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसस ने भी प्रोड्यूसर्स से मोटी रकम वसूली थी. मगर, कुछ एक्ट्रेसस ऐसी भी थीं जिन्होंने दोस्ती के लिए कोई फीस नहीं ली. 






लिस्ट में पहला नाम आता है मलाइका अरोड़ा का, उन्होंने फेमस सांग 'मुन्नी बदनाम हुई' के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. दिलचस्प बात तो यह है कि दूसरे नंबर पर करीना कपूर खान हैं. मगर, उन्होंने अपने आइटम सॉन्ग 'फेविकॉल से'  और 'मरजानी' के लिए सलमान खान और शाहरूख खान से दोस्ती की वजह से कोई फीस नहीं ली थी. 






तीसरे नंबर पर 'साकी-साकी' के लिए दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने 50 लाख रुपये चार्ज किये थे. चौथे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा ने 'बबली बदमाश है' के लिए 2.8 करोड़ चार्ज किये थे. वहीं, पांचवे नंबर पर 'चिकनी चमेली' के लिए कटरीना विक्की कौशल ने 2 करोड़. इस लिस्ट में और भी बड़ी एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं.