अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim के साथ जुड़ा था Mandakani का नाम, अब दिखती हैं ऐसी!
ABP Live | mukeshb | 26 Jan 2022 12:05 PM (IST)
Mandakani Life Facts: मंदाकिनी (Mandakani) का असली नाम यासमीन जोसेफ था और उनका जन्म मेरठ में हुआ था.
मंदाकिनी
Mandakani Facts: साल 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) एक सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म में नज़र आई एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) ने बोल्डनेस की ऐसी झड़ी लगाई थी कि देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए थे. मंदाकिनी की बोल्डनेस देखकर लोग उन्हें ‘सेक्स सायरन’ तक कहने लगे थे. आपको बता दें कि राज कपूर (Raj Kapoor) द्वारा बनाई गई यह फिल्म मंदाकिनी की डेब्यू फिल्म थी.
मंदाकिनी ने अपने दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया था, इनमें जितेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स शामिल हैं. आपको बता दें कि मंदाकिनी का असली नाम यासमीन जोसेफ था और उनका जन्म मेरठ में हुआ था.
मंदाकिनी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं. जी हां, एक समय मंदाकिनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की नजदीकियां आम थीं. हालांकि, इस बारे में जब भी एक्ट्रेस मंदाकिनी से पूछा गया तो उन्होंने यही जवाब दिया कि वे सिर्फ दोस्त थे. कहा तो यहां तक जाता है कि मंदाकिनी की खातिर दाऊद ने एक बार सुपरस्टार राजकुमार तक को कॉल करके एक्ट्रेस को उनकी फिल्म में लेने की सिफारिश कर दी थी.
यही नहीं, ख़बरों की मानें तो मुंबई में एक बार एक फिल्ममेकर की हत्या भी दाउद के गुर्गों द्वारा की गई थी. कहा जाता है कि इस फिल्ममेकर की हत्या सिर्फ इसलिए हुई थी क्योंकि वो मंदाकिनी को अपनी फिल्म में नहीं ले रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी ख़बरों का असर मंदाकिनी के करियर भी पड़ा और सफलता उन्हें मिली ज़रूर लेकिन किसी मुकाम तक नहीं पहुंचा पाईं. बताते चलें कि मंदाकिनी ने साल 1996 में एक्टिंग को अलविदा कह पूर्व बौद्ध भिक्षु डॉ काग्युर टी (Dr. Kagyur T. Rinpoche Thakur) से शादी कर ली थी.