Koffee With Karan 7 Promo : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को हिंदी सिनेमा में भी काफी पसंद किया जाता है. खासतौर पर 'द फैमिली मैन' (The Family Man) और 'पुष्पा' (Pushpa) के सॉन्ग 'ओ अंटावा' ने तो सामंथा की फैन फॉलोइंग को कई गुना बढ़ा दिया है. अब आलम ये है कि सामंथा के फैंस उनसे जुड़ी हर खबर से अपडेट रहना चाहते हैं, फिर चाहें वो प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हो या पर्सनल. तभी जब कुछ वक्त पहले समांथा से नागा चैतन्य से तलाक लेने का ऐलान किया तो फैंस को झटका लगा था. सामंथा के फैंस तो अब तक चाहते हैं कि एक्ट्रेस और नागा फिर से एक हो जाएं, हालांकि अब ये नामुमकिन सा लगता है.
तलाक के अनाउंसमेंट के बाद से न तो सामंथा ने कभी इस बारे में खुलकर बात की और ना ही कभी नागा ने इस बारे में कोई बयान दिया, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि शादीशुदा जिंदगी अन हैप्पी क्यों होती है. दरअसल, सामंथा जल्द ही करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण सीज़न 7' (Koffee With Karan 7) में नज़र आने वाली हैं. जिसका एक प्रोमो करण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस प्रोमो में सामंथा शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करती दिख रही हैं. प्रोमो में एक्ट्रेस कहती हैं, 'अन हैप्पी मैरिज की वजह आप खुद होते हैं. आप जिंदगी को K3G (कभी खुशी कभी ग़म) की तरह देखते हैं, लेकिन असल जिंदगी 'केजीएफ' की तरह होती है.' सामंथा की बात सुनकर करण को भी हंसी आ जाती है. देखें प्रोमो.
आपको बता दें कि 'कॉफी विद करण 7' के इस प्रोमो में उन गेस्ट की झलक भी दिखा दी है जो इस सीजन में नज़र आने वाले हैं. करण के शो में इस बार आलिया, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, सामंथा रूथ प्रभु, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और वरुण धवन नज़र आने वाले हैं. देखें प्रोमो.