Entertainment News Live: कपिल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज, क्यों हर साल 'खतरों के खिलाड़ी' होस्ट करते हैं रोहित शेट्टी?

Entertainment News In Hinid Live: फिल्मी गॉसिप, बॉक्स ऑफिस, सितारों से जुड़ी अपडेट और कलाकारों की नई फिल्मों के बारे में सभी लेटेस्ट अपडेट मिलेगी सबसे पहले.

ABP Live Last Updated: 02 Jul 2022 11:06 PM
अनन्या पांडे ने बताया पापा को लेकर ये सच!

अनन्या जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण 7' में शिरकत करने वाली हैं.  जहां वो करण के मज़ेदार सवालों का जवाब देंगी. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें स्टार्स उनके अलग-अलग तरह के सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं. इन्हीं सवालों में से करण, अनन्या से भी पूछते हैं. करण, एक्ट्रेस से सवाल करते हैं, 'वो कौन सी सबसे मज़ाकिया अफवाह है जो आपने अपने पिता के बारे में सुनी है? इस सवाल के जवाब में अनन्या कहती हैं, 'कि मुझे इस इंडस्ट्री में लाने के लिए पापा ने पैसे दिए हैं, जब्कि सब जानते हैं कि मेरे पापा को भुगतान करना सख्त नापसंद है'. 


क्यों हर साल खतरों के खिलाड़ी होस्ट करते हैं रोहित शेट्टी

रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रोहित शेट्टी से जमकर सवाल-जवाब करती नजर आ रही हैं. इसमें रूबीना ने निर्देशक से हर साल इस शो को होस्ट करने की वजह भी पूछ डाली है.  रूबीना रोहित से पूछती हैं, सर, इस शो में ऐसा क्या है जो आप हर साल यह शो क्यों होस्ट करते हैं ? इस पर रोहित कहते हैं, इस शो का जॉनर मुझे पसंद है, ये ही मैं करता हूं, बाकी जॉनर में मेरी इतनी कमांड नहीं हैं, बाकी लोग इस शो को बहुत प्यार देते हैं तो मैं इस तरफ खींचा चला आता हूं'. 

कपिल के खिलाफ केस दर्ज

सबके चहेते और टीवी के सबसे सक्सेसफुल कॉमेडियन में से एक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. कपिल इन दिनों कनाडा टूर पर हैं जहां उनके साथ उनकी टीम भी मौजूद है. अब कनाडा टूर के बीच कपिल शर्मा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हो गई है. एक्टर पर कॉन्ट्रेक्ट पूरा ना करने का आरोप है. हालांकि ये मामला हाल फिलहाल का नहीं बल्कि, साल 2015 का है.

डेली सोप में नहीं लौटेंगी सौम्या टंडन

'भाबी जी घर पर हैं' में 'गोरी मेम' के नाम से फेमस हुईं सौम्या टंडन का कहना है कि वो अब डेली सोप नहीं करेंगी. हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान सौम्या ने कहा, 'मैं वापस एक्टिंग की दुनिया में जाना बहुत पसंद करूंगी, लेकिन अब मैं ख़ुद को 25 दिन 12 घंटे काम करते हुए नहीं देख सकती. अब मैं डेली सोप नहीं करूंगी, बशर्ते की कोई बहुत अच्छा ऑफर हो जिसे मैं मना ना कर सकूं. मैं खुद को डेली सोप की दुनिया में वापस जाते हुए नहीं देखती.'

वरुण शर्मा का हैरान करने वाला वीडियो

फिल्म फुकरे से रातों रात स्टार बने वरुण शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक तार के सहारे उड़ने का मज़ा लेते दिख रहे हैं. वीडियो में वरुण ज़मीन से 170 मीटर ऊपर हैं और उनकी रफ्तार 80 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रैवल कर रहे हैं.





Box Office: 'राष्ट्र कवच ओम' का पहले दिन का कलेक्शन

Rashtra Kavach Om Box Office Day 1: आदित्य रॉय कपूर, संजना सांघी, प्रकाश राज और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों से सजी फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' बीते रोज़ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं किया है. फिल्म ने 1.51 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म दूसरे और तीसरे दिन अच्छा कारोबार करेगी.


 



राम चरण संग दिखेंगी कियारा

कियारा आडवाणी ने कहा है कि तेलुगू अभिनेता राम चरण अभिनीत और एस. शंकर द्वारा निर्देशित उनकी पहली अखिल भारतीय प्रोडेक्ट 'आरसी15' उनके लिए काफी अनूठा अनुभव रहा है. लुक से लेकर कहानी की दुनिया तक, ये उनके लिए एक बहुत ही अलग यात्रा थी और वो सबसे रोमांचक हिस्सा था. कियारा ने बताया, "हालांकि मुझे अभी कहानी और अपने किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा करने की इजाजत नहीं है, लेकिन मैं कह सकती हूं कि यह पूरी तरह से एक अलग दुनिया है. हम जानते हैं कि शंकर सर प्रतिभाशाली हैं, वह किसी भी कहानी और चरित्र को बदल सकते हैं. जीवन से बड़ा है. वह एक जादूगर की तरह हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा सबक है."

विजय देवरकोंडा का धमाकेदार पोस्टर रिलीज़

Liger Poster: सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर से अपना एक धमाकेदार पोस्टर रिलीज़ किया है. पोस्टर में विजय न्यूड पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. इस पोस्टर के आने के बाद से विजय ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनका ये शॉकिंग पोस्टर फैंस को खूब पसंद आ रहा है.





बैकग्राउंड

Entertainment News In Hindi Live: हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'जुग जुग जीयो' और 'भूल भूलैया 2' की सफलता का लुत्फ उठा रहीं कियारा आडवाणी ने कहा कि तेलुगू अभिनेता राम चरण अभिनीत और एस. शंकर द्वारा निर्देशित उनकी पहली अखिल भारतीय परियोजना, 'आरसी15' उनके लिए काफी अनूठा अनुभव रहा है. लुक से लेकर कहानी की दुनिया तक, यह उनके लिए एक बहुत ही अलग यात्रा थी, और वह सबसे रोमांचक हिस्सा था.


कियारा ने बताया, "हालांकि मुझे अभी कहानी और अपने किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा करने की इजाजत नहीं है, लेकिन मैं कह सकती हूं कि यह पूरी तरह से एक अलग दुनिया है. हम जानते हैं कि शंकर सर प्रतिभाशाली हैं, वह किसी भी कहानी और चरित्र को बदल सकते हैं. जीवन से बड़ा है. वह एक जादूगर की तरह हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा सबक है."


उन्होंने कहा, "मैं सेट पर एक स्पंज की तरह हूं, लगातार अपने आस-पास होने वाली हर चीज को देख रही हूं. हम पिछले साल नवंबर से शूटिंग कर रहे हैं और मैं जल्द ही अपने अगले शेड्यूल के लिए जाऊंगी. यह मेरी पहली अखिल भारतीय फिल्म है, मैं बहुत उत्साहित हूं."


कई पुरस्कार विजेता तमिल निर्देशक शंकर अपनी फिल्मों 'जेंटलमैन', 'जीन्स', 'इंडियन' और '2.0' के लिए जाने जाते हैं. उदाहरण के लिए, उनकी पिछली बड़ी फिल्मों, 'कबीर सिंह' और 'शेरशाह' से लेकर, 'भूल भुलैया 2' तक, उनके द्वारा निभाए गए प्रत्येक किरदार का एक अलग रूप है. कियारा ने बताया कि, किरदार के लिए एक लुक बनाना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.


कियारा ने कहा, "मुझे लगता है कि लेखक और निर्देशक से आने वाली समग्र कल्पना का पहला ²श्य संदर्भ हमें चरित्र का रूप है. तो देखो मेरे लिए एक मुखौटा की तरह है जिसे मैं पहनती हूं और यह मुझे उस दुनिया में ले जाती है." फिर उसने उदाहरणों का हवाला दिया कि यह उसके लिए कैसे काम करता है.


उन्होंने कहा, "नेटफ्लिक्स ओरिजिनल, 'गिल्टी' से नानकी के मेरे बहुत अलग लुक में से एक. वह एक चरित्र के रूप में मेरे लिए बहुत अलग थी लेकिन उसके लुक ने मुझे उसे निभाने में मदद की. नानकी के शरीर पर टैटू था, उसका हेयर स्टाइल, उसका कपड़े और पूरी उपस्थिति इतनी जंगली थी. यह चरित्र के रंगरूप और अनुभव के कारण था, मैंने शरीर की भाषा को सही पाया."


वह आगे कहती हैं, "दूसरी ओर, 'शेरशाह' में डिंपल चीमा और 'कबीर सिंह' में प्रीति के वे दो किरदार ननकी के विपरीत थे.


प्रीति के किरदार के लिए, मेरा लुक नो-मेकअप था क्योंकि संदीप सर (संदीप वांगा, निर्देशक) ने मुझे बताया कि वह कबीर के बिल्कुल विपरीत है और यह विपरीत लोगों के बीच एक प्रेम कहानी थी. 'शेरशाह' में डिंपल चिम्मा के लिए, यह मेरे अब तक के सबसे सरल लेकिन बहुत पसंद किए जाने वाले लुक में से एक था. बस एक साधारण सी छोटी सी बिंदी, काजल और लंबे बाल थे. वह सरल और फिर भी एक मजबूत और प्रतिष्ठित महिला थीं."


कियारा ने 'गोविंदा नाम मेरा' की शूटिंग भी पूरी कर ली है, जिसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर हैं, जो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म है, जो इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.