Nikki Tamboli Tests Positive For Covid-19: कोरोना के मामले एक बार फिर से देश में तेजी से बढ़ रहे हैं जिसने हर किसी को चिंता में डाल दिया है. मनोरंजन इंडस्ट्री से भी कई सितारे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, वहीं अब बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम और दक्षिण फिल्मों की एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने भी पोस्ट साझा कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. निक्की में कोरोना के भारी लक्षण पाए गए हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट के साथ लोगों से कोविड प्रोटोकॉल फॉलो की अपील भी की है. 


कोरोना की चपेट में आईं निक्की तंबोली


निक्की तंबोली ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे कोविड 19 के भारी लक्षण हैं. मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और इसके साथ ही सभी सावधानी बरत रही हूं. बीते कुछ दिनों में जो भी लोग मुझसे मिले हैं, मेरी उनसे गुजारिश है कि वो जल्द से जल्द अपना टेस्ट करा लें. इसके साथ ही लोगों से अपील है कि मास्क पहने और सावधानी जरूर बरतें.'


पोस्ट शेयर कर लोगों से की कोविड प्रोटोकॉल फॉलो की अपील


निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सुनते ही फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. टीवी के कई सितारे भी निक्की को गेट वेल सून बोल रहे हैं. बता दें इससे पहले भी निक्की तंबोली कोविड की चपेट में आ चुकी हैं. साल 2021 में जब वो इस वायरस की चपेट में आई थीं तब भी उन्होंने पोस्ट साझा कर फैंस को जानकारी दी थी. 


साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) पहली बार 2019 में तेलुगू हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आई थीं. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) से निक्की ने जमकर सुर्खियां हासिल की. वहीं 'खतरों के खिलाड़ी' में भी एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं. निक्की 'बिग बॉस' के बाद कई  म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. निक्की सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. 


ये भी पढ़ें:


Box Office पर पहले दिन नहीं चला आदित्य रॉय कपूर की Rashtra Kavach: Om का जादू, कमाए बस इतने करोड़


Entertainment News Live: Liger से विजय देवरकोंडा का शॉकिंग पोस्टर आया सामने, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन