Samantha Good News: अभिनेत्री सामंथा (Samantha) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. सामंथा और नागा चैतन्य ने अपने तलाका का एलान कर हर किसी को चौंका दिया था. वहीं अब सामंथा ने फैंस के साथ एक ऐसी गुड न्यूज शेयर की है जिसे जानकर उनके फैंस जरा खुश दिखाई दे रहे हैं.  


ये खबर जुड़ी है सामंथा की प्रोफेशनल लाइफ से, दरअसल सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी. प्रोडक्शन हाउस ड्रीम वारियर पिक्च र्स ने अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी की. यह प्रतिष्ठित फिल्म ड्रीम वारियर पिक्चर्स की प्रोडक्शन नंबर 30 है, और इसमें मुख्य भूमिका में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा है.


इसका शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है. फिल्म नवोदित शांतारुबन ज्ञानशेखरन द्वारा निर्देशित की जाएगी, साथ ही, फिल्म एक द्विभाषी परियोजना है और इसे तेलुगु और तमिल में बनाया जाएगा. निमार्ताओं ने फिल्म की घोषणा के साथ सामंथा का एक पोस्टर का भी रिलीज किया है.



निमार्ताओं द्वारा अनावरण की गई तस्वीर में सामंथा उदास,और खूबसूरत लग रही है. सामंथा के अलावा अन्य कलाकारों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


खबर है कि इस फिल्म को एसआर प्रकाश बाबू और एसआर प्रभु प्रोड्यूस करेंगे. अन्य कास्ट और क्रू का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. सामंथा जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.


सामंथा की पौराणिक फिल्म 'शाकुंथलम' इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है. अभिनेत्री हाल ही में डबिंग की औपचारिकताओं को भी पूरा करने के लिए टीम में शामिल हुई है.


ये भी पढ़ें:


Sardar Udham Singh Screeing: साथ में फिल्म देखने पहुंचे Katrina Kaif-Vicky Kaushal और Kiara Advani-Siddharth Malhotra, बेहद खुश दिखे स्टार्स


प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं नीता अंबानी की छोटी बहन, बेशकीमती हीरो के गहनो से लदी रहती हैं नीता, तो बहन का है ऐसा लाइफस्टाइल