फैमिली मैन 2 सीरीज रिलीज से पहले खूब विवादों में रही. इस सीरीज में साउथ की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी की एंट्री हुई. उन्होंने इसके जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया लेकिन उससे पहले ही खूब बवाल मचा. सीरीज में उनकी भूमिका को लेकर खूब विवाद हुआ. अब रिलीज के करीब तीन महीने बाद एक्ट्रेस ने माफी मांगी है. सामंथा ने कहा है कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था.


बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सामंथा ने कहा, "मैं लोगों को अपनी राय रखने की अनुमति देती हूं. अगर उन्होंने उस राय के साथ रहने का फैसला किया, तो मुझे किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए बहुत खेद है. मैं माफी मांगती हूं क्योंकि यह ऐसा कुछ नहीं था जिसे करने का मेरा इरादा था.''


एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मेरा मतलब किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था. तो, अगर मैंने अनजाने में ऐसा किया तो मुझे बहुत खेद है. मुझे खुशी है कि सीरीज रिलीज होने के बाद जो बवाल मचा था वो थम गया. मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने देखा कि यह इतना बुरा नहीं था. जिन लोगों को अब भी मुझसे नाराजगी है मैं उनसे माफी मांगती हूं."


इस सीरीज में सामंथा की भूमिका पर इस कदर विवाद हुआ था कि तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार को इसे बैन करने के लिए लेटर भी लिखा था. आरोप था कि एक्ट्रेस की वजह से तमिलनाडु और इतमिल लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं.


इस सीरीज में सामंथा ने राजी को रोल निभाया है. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं. राज और डीके द्वारा निर्देशित ये सीरीज अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. जल्द ही इसका तीसरा भाग भी आएगा.


यह भी पढ़ें


Samantha Akkineni और Nagarjuna की इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहंगे- 'ससुर- बहू का ऐसा प्यारा रिश्ता नहीं देखा'


3000 करोड़ की प्रॉपर्टी और 43 करोड़ रुपये का घर, इतनी लग्जरी से भरी है साउथ सुपरस्टार Nagarjuna की लाइफ