एक्टर-फिल्ममेकर महेशा मांजरेकर का हाल ही में यूरीनरी ब्लैडर कैंसर ऑपरेशन हुआ है. ट्रीटमेंट के बाद वह घर लौट आए हैं. अब उनकी हालात में पहले ज्यादा सुधार है. वह अभी बेड रेस्ट पर हैं. उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. उनकी बेटी सई मांजरेकर का कहना है कि वह ठीक हैं.  


संजय मांजरेकर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक बयान में कहा,"हां, मेरा ऑपरेशन हो चुका है और ठीक हो रहा हूं." महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर ने भी पिता हेल्थ पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा,"वह अब ठीक हैं. वह पहले से बेहतर कर रहे हैं. और अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हूं."


सई मांजरेकर ने खुलासा किया कि महेश मांजरेकर कैंसर के इलाज के अपने अनुभव और अपने ठीक होने की कहानी खुद बताना चाहते हैं और वह उनकी इच्छाओं का सम्मान करेंगी. उन्होंने कहा "मुझे नहीं लगता कि पापा अब कुछ भी बाहर लाने में बहुत सहज हैं. इसलिए मैं बस उनके ठीक होने का इंतजार कर रही हूं. वह खुद ही अपने अपने अनुभव लोगों के सामने लाएंगे." 


बीमारी पर ज्यादा बात नहीं


एबीपी न्यूज़ ने जब महेश मांजरेकर से संपर्क किया तो उन्होंने अपनी बीमारी और उसके इलाज के संदर्भ में कहा, "मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं कुछ ही हफ्तों में फिट हो जाऊंगा. फिलहाल मैं अपनी बीमारी के बारे में और अधिक बात नहीं करना चाहता हूं."


इन फिल्मों में किया काम


बता दें कि महेश मांजरेकर 'कांटे', 'दबंग', प्लान', 'मुसाफिर' '10 कहानियां', 'जिंदा',  वॉन्टेड', 'स्लमडॉग मिलेनियर' जैसी कई हिंदी फिल्मों में अभिनय करने के अलावा संजय दत्त अभिनित 'वास्तव' और 'तब्बू अभिनीत फिल्म 'विरुद्ध' का निर्देशन भी कर चुके हैं. उन्हें कई चर्चित मराठी फिल्मों में एक्टिंग के अलावा 'आई' और 'निदान' जैसी मराठी फिल्मों के निर्देशन का भी श्रेय जाता है.


ये भी पढ़ें-


Bell Bottom Box Office: अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' का बॉक्स पर हुआ बुरा हाल, जानकर फैंस को लगेगा झटका


Natasha Dalal से शादी के बाद कितनी बदल गई है Varun Dhawan जिन्दगी? एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी