Sam Bahadur Online Leak: विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा ​स्टारर सैम बहादुर आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इन सबके बीच मेकर्स को बड़ा झटका भी लगा है. दरअसल फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और ये  ऑनलाइन पायरेसी की शिकार हो गई है. ऐसे में अब इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ने के पूरे आसार हैं.

Continues below advertisement

'सैम बहादुर' रिलीज के चंद घटों बाद ऑनलाइन हुई लीक'सैम बहादुर' की ऑडियंस तारीफ कर रही है. सोशल मीडिया पर लोग सैम मानेकशॉ के किरदार में विक्की की परफॉर्मेंस को एक्सीलेंट बता रहे हैं. इन सबके बीच फिल्म को ऐसा झटका मिला है जिससे इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है. ये फिल्म रिलीज के चंद घंटे बाद ही फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो चुकी है. सैम बहादुर तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, तमिलएमवी, फिल्मीज़िला, इबोम्मा आदि जैसी टोरेंट वेबसाइटों पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है,  यह खबर सभी के लिए काफी शॉकिंग हैं क्योंकि दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि फिल्मों का ऑनलाइन लीक होना आजकल काफी आम हो गया है और स्पेशलिस्ट की टीम देश में पायरेसी पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश कर रही है

'सैम बहादुर' एक बायोपिक फिल्म है'सैम बहादुर' एक वॉर बेस्ड ड्रामा फिल्म है जो भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है . मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे दर्शकों का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी अहम रोल प्ले किया है. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: Randeep-Lin Wedding: शादी के बाद पहली बार हाथ थामे स्पॉट हुए न्यूली वेड कपल रणदीप-लिन, रेड सूट में खूबसूरत दिखीं नई नवेली दुल्हन तो ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लगे एक्टर

 

 

यह भी पढ़ें: Randeep-Lin Wedding: शादी के बाद पहली बार हाथ थामे स्पॉट हुए न्यूली वेड कपल रणदीप-लिन, रेड सूट में खूबसूरत दिखीं नई नवेली दुल्हन तो ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लगे एक्टर