Animal Box Office Collection Day 1: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाली ऑडियंस ने इसका पॉजिटिव रिव्यू शेयर किया है. दरअसल, खासकर दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के ज्यादातर सिनेमाघरों में इसके शो हाउसफुल चल रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ‘एनिमल’ ने पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए इसके रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है.


 ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया? 
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल रिलीज के पहले ही दिन सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर की पावरफुलर  परफॉर्मेंस से दर्शक काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर शुरुआती रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव हैं.  नेटिज़न्स ने रणबीर की सबसे ज्यादा तारीफ की है और फिल्म को "मेगा ब्लॉकबस्टर" डिक्लेयर कर लिया है. इसी के साथ फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. 



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के पहले दिन देशभर में 60 करोड़ के करीब कमाई करेगी.

  • रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्डवाइड ‘एनिमल’ के 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद है. 

  • हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. 


 'एनिमल’ को मिला है 'ए' सर्टिफिकेट
 'एनिमल’ कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा द्वारा को-राइट, एडिटिड और निर्देशित है. एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल प्ले किया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने एनिमल को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है और इसका रन टाइम 3 घंटे 35 मिनट है. फिल्म को मिली एडल्स रेटिंग और इसके लॉन्ग रनटाइम की वजह से भी लोगों में इसे देखने की काफी एक्साइटमेंट हैं.


गौरतलब है कि  'एनिमल’ का विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर से क्लैश हुआ है. बावजूद इसके  'एनिमल’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर छप्पर फाड़ कमाई करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या  'एनिमल’ शाहरुख खान की 'जवान'-'पठान' को मात दे पाती है या नहीं. 


ये भी पढ़ें: 'क्या जोकर बनकर जा रहा है...',Vicky Kaushal का ड्रेसिंग सेंस देख Katrina Kaif ने लगाई पति को लताड़, एक्टर ने बताया पूरा किस्सा