Animal Twitter Review: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फाइनली आज ये फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है.  फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसका क्रेज लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा था और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. फाइनली अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो फर्स्ट डे 'एनिमल' को देखने के लिए सिनेमाघरों में भी ऑडयिंस की भारी भीड़ नजर आ रही है. इसी के साथ फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने फिल्म का सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी रणबीर कपूर की 'एनिमल'

Continues below advertisement

'एनिमल' को लेकर कैसी है लोगों की राय  'एनिमल' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग भी हुई थी और ऐसे में फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघर ऑडियंस से खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. वही फिल्म का पहला शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका रिव्यू भी शेयर किया है जिसके मुताबिक 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली है. लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे ब्लॉक बस्टर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा," इस मास्टरपीस को देखना मिस ना करें. वहीं एक और ने फिल्म से एक फाइटिंग सीन का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, " इस फाइटिंग सीन ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है." चलिए जानते हैं और लोगों का क्या कहना है, " 

 

बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते पर फोकस्ड है, जो टॉक्सिक और जुनूनी होने लगता है क्योंकि बेटा उन लोगों से बदला लेने का फैसला करता है जिन्होंने उसके पिता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और सुबह के शो भी हाउसफुल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Sam Bahadur: Katrina Kaif ने शेयर किया Sam Bahadur का फर्स्ट रिव्यू, पति विक्की की जमकर तारीफ करते हुए लिखा- 'याद रखा जाने वाला परफॉर्मेंस'