Sam Bahadur Badhte Chalo Song Release:विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है. ये एक बायोपिक है जिसमें विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार पर्दे पर निभाते नजर आएंगें. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है और अब वे इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं फैंस की एक्साइटमेंट को ओर बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘बढ़ते चलो’ आज रिलीज कर दिया गया है. इस गानों को भी दर्शकों से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
'सैम बहादुर' का नया सॉन्ग ‘बढ़ते चलो’ हुआ रिलीजसैम बहादुर का नया सॉन्ग ‘बढ़ते चलो’ आज रिलीज हो गया है .ये नया गीत देशभक्ति से भरा हुआ है. वॉर बेस्ड फिल्म का ये सॉन्ग भारत के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शाता है. इसके बोल रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. गाने की शुरुआत विक्की कौशल की बैकग्राउंड वॉइस से होती है. जिसमें वे कहते हैं वॉर लड़ना मेरा काम है और उन्हें जीतना भी. इसके बाद विक्की कौशल सैम मानेकशॉ के किरदार में अपने बटालियन को इंस्पायर करते हुए कहते हैं इसी दिन की तैयारी की है हमने. ये गाना देश के शूरवीरों में जोश और देशभक्ति का जज्बा भरने वाला है.
इस गाने को शंकर महादेवन और विशाल ददलानी और दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है. वहीं ‘बढ़ते चलो’ का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने तैयार किया है और इसके लिरिक्स लीजेंड गुलजार ने लिखे हैं.सैम बहादुर का ‘बढ़ते चलो’ सॉन्ग फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कब रिलीज होगी 'सैम बहादुर' बता दें कि 'सैम बहादुर' फिल्म मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है और सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी सिलू के रोल में हैं. फिल्म में फातिमा सना शेख ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- 3 सुपरस्टार ने ठुकराया, फिर अमिताभ बच्चन के हाथ लगी फिल्म, 45 साल पहले कल्ट क्लासिक साबित हुई मूवी