Kangana Ranaut Diwali 2023: सोशल मीडिया पर हर कोई अपने दिवाली सेलिब्रेशन की झलक शेयर कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. तमाम सितारों ने इंस्टाग्राम पर रोशनी के त्योहार के जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं तेजस के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी अपने दिवाली सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की है.  


तेजस’ के फ्लॉप होने के बाद कंगना रनौत की कैसी रही दिवाली?
कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉर रही है. हालांकि एक्ट्रेस इससे जरा भी निराश नहीं हैं और उन्होंने दिवाली का त्योहार भी काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया है इसकी झलक भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.


 






दरअसल कंगना ने प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर अपनी एक स्पेशल दिवाली वीडियो शेयर की है. वीडियो में एक्ट्रेक व्हाइट और पिंक कॉम्बिनेशन के लहंगे में बेहद खूबसूरती लग रही हैं कंगना रनौत ने अपने लहंगे के साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज़ कैरी किया था.  उन्होंने अपने आउटफिट के साथ चोकर सेट, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और माथा पट्टी पहनी हुई थी. वीडियो में कंगना खुशी से झूमती हुई नजर आ रही हैं.  


कंगना ने इंस्टा पर भी फैमिली संग दिवाली सेलिब्रेशन की दिखाई झलक
वहीं जैसे ही कंगना रनौत ने वीडियो पोस्ट किया वैसे ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन पर प्यार की बौछार कर दी. कंगना ने इंस्टाग्राम पर ही  एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "दिवाली हमेशा अव्यवस्थित, व्यस्त, रोमांचकारी और बहुत जरूरी होती है, इसमें वह सब कुछ मिलता है जो मैं एक त्योहार से चाहती हूं... वास्तव में मेरा सबसे फेवरेट फेस्टिवल... रोशनी का त्योहार, हमारी दिवाली की कुछ झलकियां." क्लिप में कंगना अपनी बहनों, भतीजे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खुशी के पल बिताती नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें: डेटिंग रूमर्स के बीच Rashmika Mandanna ने Vijay Deverakonda सगं सेलिब्रेट की दिवाली! तस्वीरों ने खोल दिया रिलेशनशिप का राज






कंगना रनौत की 'तेजस' रही सुपर फ्लॉप
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. 70 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 10 करोड़ भी नहीं कमा सकी. वहीं इससे पहले कंगना की चंद्रमुखी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे जल्द ही पॉलिटिकल ड्रामा 'इमरजेंसी' में नजर आएंगीं. इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्रि  इंदिरा गांधी के किरदार को  प्ले करती दिखेंगी. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा कंगना की किटी मेंअलौकिक देसाई की अपकमिंग फिल्म, 'सीता: द इनकारनेशन' भी है.