Salman Khan Biggest Flop: सलमान खान की फिल्में थिएटर्स में रिलीज हों और उनका क्रेज ना हो ऐसा तो नामुमकिन है. सलमान खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और जैसे ही उनकी फिल्में रिलीज होती हैं वे सिनेमाघरों में टूट पड़ते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सलमान खान की हर फिल्म हिट हुई है और उन्होंने कोई फ्लॉप फिल्में नहीं दी हैं. 


बॉलीवुड के भाईजान ने 'रेस 3', 'किसी का भाई किसी की जान', 'ट्यूबलाइट' और 'अंतिम' जैसी कई फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि उनकी एक फिल्म ऐसी रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब स्ट्रगल किया और भारत में महज 10 लाख रुपए कमाकर रह गई. बड़े बजट में बनी इस एक्शन फिल्म ने मेकर्स को करोड़ों का नुकसान करा दिया था.


90 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 10 लाख
ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि साल 2021 में रिलीज हुई 'राधे' थी. सलमान खान स्टारर इस फिल्म में दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी नजर आए थे. 90 करोड़ के बजट में बनी 'राधे' कोरोना महामारी में रिलीज हुई थी. उस वक्त महामारी की सेकेंड वेव का दौर था और ऐसे में लोग पब्लिक प्लेसेस पर जाने से बच रहे थे. यही वजह रही कि भारत में 'राधे' महज 10 लाख ही कमा सकी.



ओटीटी पर भी नहीं चला जादू!
'राधे' विदेशों में लिमिटेड थिएटर्स में ही रिलीज की गई थी. ऐसे में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 18 करोड़ रुपए ही रहा. ऐसे में साफ है कि मेकर्स को 72 करोड़ रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा. बाद में मेकर्स ने 'राधे' के ओटीटी राइट्स जी स्टूडियोज को 230 करोड़ रुपए में बेच डाले थे जिससे उनको काफी मदद मिली. हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने फिल्म को खास पसंद नहीं किया.


सलमान खान की 'राधे' ने अब तक की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म होने का रिकॉर्ड भी बनाया है. फिल्म का IMDb स्कोर 10 में से सिर्फ 1.9 है. 


ये भी पढ़ें: The Goat Life Worldwide Collection: 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी 'द गोट लाइफ', फिल्म ने तोड़ा 'मंजुम्मेल बॉयज' का ये रिकॉर्ड