Anupamaa Show All Controversies: स्टार प्लस का सुपरहिट शो 'अनुपमा' पिछले दो साल से लगातार टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है. रुपाली गांगुली इस शो में लीड रोल निभा रही हैं. शो के किरदार 'अनुपमा' को 'संस्कारों की देवी' कहा जाता है, वह हर मुद्दे पर बड़े-बड़े भाषण देती नजर आती है. हालांकि, यह इस शो को कई बार अपने कंटेंट को लेकर ट्रोल का सामना भी करना पड़ा है. 

अनुपमा शो जितना हिट हुआ है उतना ही ये शो विवादों में भी रहा है. इस शो पर पर कई बार समाज में गलत संदेश देने के आरोप लगे हैं. नेटिज़न्स अक्सर शो के अलग-अलग ट्रैक पर अपने रिएक्शन देते हैं और ट्रोल भी करते हैं. यहां हम आपको अनुपमा शो से जुड़े सभी विवाद बता रहे हैं. 

बिगड़ैल बेटी पाखी की कोर्ट मैरिजअनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में कॉलेज में पढ़ने वाली पाखी ने बॉयफ्रेंड अधिक से कोर्ट मैरिज कर ली है. पाखी इस शो बिगड़ैल बेटी बनी हुई हैं. इस शादी पर अनुज और बापूजी की प्रतिक्रिया से भी फैंस शॉक्ड रह गए. साथ ही बा ने पाखी की शादी पर जमकर हंगामा काटा लेकिन पोते तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को वो सपोर्ट करती दिखी थीं. 

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को प्रमोट करना

टीवी शो अनुपमा जब शुरू हुआ तब इसे दर्शकों ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को प्रमोट करने वाला शा कहकर बॉयकॉट भी किया था. अनुपमा ने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को सपोर्ट किया तो फैंस भड़क गए थे.

फिर शो में अनुपमा के बड़े बेटे परितोष का भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया. तोशु ने घर के बाहर संबंध रखने को 'मर्दो की जरूरत' कहकर जस्टिफाई किया था. और दादी लीला उर्फ 'बा' इस पर उसे सपोर्ट करती नजर आई थी जिसे देख सोशल मीडिया पर दर्शकों ने शो को जमकर ट्रोल किया था.

एक्स वाइफ की जिंदगी में दखलअनुपमा के तलाक के बाद भी उसका एक्स हसबैंड वनराज उसके निजी मामलों में लगातार दखल देता रहता है. अनुपमा शो पर टॉक्सिक रिलेशनशिप में अटके रहने का संदेश देने के आरोप लगे हैं. 

घरेलू हिंसा को प्रमोट करनाअनुपमा शो में सास लीला ने शो के शुरुआती दिनों में घरेलू हिंसा और इमोशनल ब्लैकमेलिंग को भी बढ़ावा दिया था. इस पर यूजर्स ने शो को जमकर ट्रोल किया और मेकर्स को खरी-खोटी सुनाई थीं.

यह भी पढ़ें- Indian Idol 13 की इस कंटेस्टेंट के खूबसूरती पर दिल हारे लोग...मिल रहे बॉलीवुड से फिल्मों के ऑफर