Salman Khan Post: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर छाए रहते हैं. गुरुवार को एक शख्स उनके घर में घुस गया. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सलमान की इतनी सिक्योरिटी होने के बाद भी ये शख्स उनके घर में घुस गया. इसी टेंशन के बीच सलमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
सलमान खान ने सूरज पंचोली के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. सूरज की फिल्म केसरी वीर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वो अपनी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उनकी सलमान के साथ फोटो वायरल हो रही है.
सलमान का पोस्ट हुआ वायरलसलमान खान ने सूरज पंचोली के साथ फेस कवर किए हुए फोटोज शेयर की हैं. जिसमें दोनों एक टेबिल पर सिर नीचे रखकर बैठे हुए हैं और हाथ के साइड से देख रहे हैं. सलमान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'अभी रात है, सुबह सूरज निकलेगा.'
सलमान के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वो सलमान पर प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा- लव यू भाईजान. दूसरे ने लिखा- रॉकस्टार सलमान खान. उनके फैंस को उनकी चिंता भी हो रही है. इस वजह से वो उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
केसरी वीर से सूरज पंचोली लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म से उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. फिल्म में सूरज के साथ सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म को प्रिंस धीमन के डायरेक्ट किया है. अब देखना होगा सूरज की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है.