Raid 2 Box Office Collection Day 22: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'रेड 2' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. हालांकि इस फिल्म की कमाई की रफ्तार भी अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है बावजूद इसके 'रेड 2' साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. यहां तक कि ये अपने बजट से कई गुना ज्यादा भी कमा चुकी है. चलिए यहां जानते हैं 'रेड 2' ने रिलीज के 22वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

Continues below advertisement

'रेड 2' ने 22वें दिन कितनी की कमाई? अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस पर खूब डंका बजा है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से दर्शकों का दिल जीत लिया था और अब सिनेमाघरों में तीन हफ्ते पूरा करने के बाद भी 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. दिलचस्प बात ये है कि सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार और सनी देओल की इस साल रिलीज हुई बड़े बजट की फिल्में टिकट खिड़की पर कोई कमाल नहीं कर पाई लेकिन अजय देवगन ने फिर से 'रेड 2' के जरिए बॉक्स ऑफिस लूट लिया. ये फिल्म 22 दिनों में भर-भरकर नोट कमा चुकी है हालांकि अब इसके कलेक्शन का ग्राफ गिर भी रहा है. फिल्म की कमाई की बात करें तो

  • 'रेड 2' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ कमाए थे.
  • दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 40.6 करोड़ रहा.
  • वहीं 16वें दिन 'रेड 2' ने 3 करोड़, 17वें दिन 4.25 करोड़ और 18वें दिन 5.65 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • 19वें दिन 'रेड 2' ने 1.85 करोड़, 20वें दिन 2.25 करोड़ और 21वें दिन 1.75 करोड़ का कारोबार किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'रेड 2' ने 22वें दिन 1.75 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ 'रेड 2' की 22 दिनो की कुल कमाई अब 156.85 करोड़ रुपये हो गई है.

'रेड 2' 200 करोड़ी बनने से कितनी है दूर? 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 22 दिनो में 156 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि अब इसके कलेक्शन में गिरावट भी दर्ज की जा रही है बावजूद इसके ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. वैसे फिल्म को 200 करोड़ी बनने के लिए अभी 44 करोड़ की जरूरत है. अगर फिल्म चौथे वीकेंड पर फिर रफ्तार में तेजी दिखाती है तो उम्मीद है कि चौथे हफ्ते में 'रेड 2' ये आंकड़ा पार कर सकती है. वैसे देखने वाली बात होगी कि ये क्राइम थ्रिलर चौथे हफ्ते में कैसा परफॉर्म करती है.

Continues below advertisement

'रेड 2' स्टार कास्ट'रेड 2' को राजकुमार गुप्ता ने निर्देशित किया है. ये फिल्म साल 2018 में आई रेड की सीक्वल है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

ये भी पढ़ें:-इंडिया में रिलीज हुई 8 दिन पहले, 1000 करोड़ कमाकर रच दिया इतिहास, 'पुष्पा 2'- 'छावा' भी नहीं कर पाईं ऐसा कमाल!