मुंबई: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. शायद सलमान सुकून की सांस ले रहे हैं और इसी फुर्स्त के चंद लम्हों में सलमान खान अपने भांजे आहिल के साथ जिस अंदाज़ में मस्ती कर रहे हैं, भांजा-मामा का ये प्यार खूब जम रहा है. सलमान ने इसी मस्ती के वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं और इंटरटेन हो रहे हैं.


सलमान के शेयर किए इस वीडियो में सलमान और आहिल के अलावा सोहेल खान भी हैं. सोहेल ने आहिल को अपनी गोदी में उठाया हुआ है जबकि सलमान मस्ती भरे अंदाज में आहिल को पंच करना सीखा रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'सुल्तान' का 'रे सुल्तान' गाना भी गा रहे हैं.


सलमान के गाना गाते है आहिल उन्हें एक के बाद कई पंच लगाते हैं. वहीं सोहेल भांजे के साथ बीताए जा रहे इन प्यारे पलों पर मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं. सोहेल आहिल को बोलते हैं नॉक आउट पंच.


देखें वीडियो:


आपको बता दें आहिल सलमान की बहन अर्पिता के बेटे हैं और 30 मार्च को आहिल का पहले बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी मालदीव में हुई थी. सलमान खान इस पार्टी में टाइगर जिंदा है कि शूटिंग खत्म करके पहुंचे थे.



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर भी कल ही लॉन्च किया गया है. यह फिल्म ईद के मौके पर सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज होगी.