Bollywood Celebs Who Received Death Threats: आज यानी रविवार सुबह 5 बजे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई. दबंग खान के घर बाहर गोली चलने के बाद चारों तरफ हलचल मच गई है. खान परिवार में सभी अंदर से घबराए हुए हैं. इस वक्त फोरेंसिक टीम और मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 


सलमान से पहले इन स्टार्स को भी मिल चुकी जान से मारने की धमकी


बता दें कि सलमान खान पहले बॉलीवुड स्टार नहीं है जिन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले भी फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे हालातों का सामना कर चुके हैं. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को गैंगस्टर छोटा राजन के साथी रवि पुजारी ने जान से मारने की धमकी दी थी. 






जब एक्टर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें एक नोट मिला था, जिस पर लिखा था- 'अगला नंबर तुम्हारा है'. इसके अलावा फिल्म 'पठान' और 'जवान' के हिट हो जाने के बाद भी शाहरुख को धमकी भरे फोन आ रहे थे. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा के लिए Y+ सिक्योरिटी का इंतजाम किया था. 






बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जब एक्टर 'सत्यमेव जयते' की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. इस धमकी के मिलने के बाद आमिर खान ने 10 करोड़ की कीमत वाली बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी थी.  






इसी के साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भी कुख्यात अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर रवि पुजारी से जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद एक्टर के लिए सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी धमकियां मिल चुकी हैं. इसके बाद कंगना ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई थी. एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सरकार ने Y+ सिक्योरिटी दी थी. 


 


यह भी पढ़ें:  भाईजान के घर के बाहर हुई फायरिंग तो KRK ने बता दिया ड्रामा, बोले- 'पब्लिसिटी के लिए खुद सलमान ने ही करवाया ऐसा'