Salman Khan House Firing: सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है. दो शख्स हवा में तीन राउंड फायरिंग करने के बाद फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं अब इतनी बड़ी घटना होने पर पूजा भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है.


सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग को पूजा भट्ट ने डरावना बताया है. उन्होंने इस घटना के बाद पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा की मांग की है. पूजा भट्ट ने घटना के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने इस शॉकिंग खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने एएनआई की न्यूज शेयर करते हुए इसे भयावह और निंदनीय बताया है.


पूजा भट्ट ने घटना को बताया डरावना
एक्ट्रेस ने ट्विट में लिखा- ये बहुत भयावह और निंदनीय है. अगर खान के आवास के बाहर सुरक्षा के लिए खड़ी पुलिस वैन के साथ ऐसा हो सकता है तो यह कहना उचित होगा कि सुरक्षा एक भ्रम है. निश्चित तौर पर बांद्रा में और कड़ी निगरानी की जरूरत है. कुछ समय पहले डकैती हुई थी और अब गोलीबारी? ये बहुत डरावना है.





वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस घटना के बाद एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री शिंदे ने सलमान खान के घर की सुरक्षा को बढ़ाने का आदेश दिया है. एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर और बातचीत कर सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ाने का आदेश दिया है. 





 
वहीं पॉलिटिशियन राहुल कनल ने बताया कि इस घटना के बाद सलमान खान कैसे हैं. उन्होंने पैपराजी को जवाब देते हुए कहा, 'सलमान खान इस वक्त बिल्कुल ठीक हैं.' 



पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

बता दें कि पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक है. मालूम हो कि लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. इसके बाद ही एक्टर को Y+ सिक्योरिटी दी गई थी. 

यह भी पढ़ें: IPL मैच के लिए बच्चों के साथ कोलकाता पहुंचे Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर दिखी भारी सिक्योरिटी