Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स, बांद्रा वेस्ट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है. 32 साल की एक महिला ने जबरदस्ती इमारत में दाखिल हुई और उसने सलमान के फ्लैट के बाहर सेल्फी भी ली और फिर चुपचाप निकल भी गई. यह घटना ऐसे समय हुई जब एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ का एक शख्स उनके घर में घुसने की कोशिश करते पकड़ा गया था.
कौन है सेल्फी लेने वाली महिलाइस महिला की पहचान ईशा भूषण शपरा के रूप में हुई है, जो 21 मई की रात करीब 3 बजकर 22 मिनट पर एक कैब से गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची. वह अट्रैक्टिव आउटफिट में थी, जिससे वह किसी जानने वाले के मेहमान की तरह लग रही थी. उस समय सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और इमारत का निजी सिक्योरिटी स्टाफ मौजूद था, लेकिन फिर भी वह मेन गेट से अंदर चली गई.
इस मामले पर पुलिस का बयानपुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपार्टमेंट में बायोमेट्रिक एक्सेस के जरिए ही एंट्री की इजाजत है, जिसे सिक्योरिटी गार्ड कंट्रोल करते हैं. लेकिन उस औरत के पहनावे और सेल्फ कॉन्फीडेंस को देखकर गार्ड्स ने उसे बिना पहचाने मेहमान समझकर अंदर जाने दिया.
इस दौरान ईशा शपरा ने क्या किया ईशा शपरा सीधे लिफ्ट लॉबी तक पहुंची, जहां सलमान खान का फ्लैट है, और वहीं पर एक सेल्फी ली. इसके बाद वह उसी कैब में बैठकर रवाना हो गई.घटना का खुलासा तब हुआ जब बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान सुरक्षा स्टाफ को उसकी हरकतों पर डाउट हुआ. इसके तुरंत बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई और मामले की जांच शुरू की गई.
इस मामले में अब क्या हो रहा हैसीसीटीवी के आधार पर कैब की जानकारी जुटाकर पुलिस ने उस महिला का पता नाग सोसाइटी, कार्टर रोड स्थित किराए के फ्लैट से लगाया. जिसके बाद उसे हिरासत में लिया. फिलहाल उस औरत से इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-Salman Khan के घर आधी रात क्यों घुसी थी महिला? पुलिस पूछताछ में ईशा छाबड़ा ने किये चौंकाने वाला खुलासे