Sophie Choudry On Casting Couch: एक्ट्रेस सोफी चौधरी एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. सोफी को करियर के शुरुआती दिनों में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जिसका उन्होंने खुलासा किया है. सोफी भी कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. सोफी ने बताया कि लोग उनसे काम के बदले में कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहते थे. इस बारे में उन्होंने बताया है.
सोफी ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में आईं थीं तो बतौर सिंगर आईं थीं मगर वो हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उन्होंने अपनी मां की मदद से एक्टिंग में कदम रखने की कोशिश भी की थी. उस दौरान वो कास्टिंग काउच की शिकार हुईं.
सोफी से करते थे गंदी बातसोफी ने कहा- 'मैं कई सारे लोगों से मिली. जिनमें से कुछ अच्छे थे. उन्होंने मुझे सलाह दी तो कुछ बुरे भी मिले. जिनकी बातें सुनकर मैं अनकंफर्टेबिल हो जाती थी. उस समय मुझे उन लोगों के इशारे समझ नहीं आते थे. मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए थे. उन लोगों को लगता था कि वो मुझे काम दे देंगे तो मैं एक ईजी चीज बन जाऊंगी.'
सोफी ने आगे कहा- 'इंडस्ट्री में कई ऐसे लोगों को मैं जानती हूं जिनके असली इरादे मैं जानती हूं. वो आपसे बार-बार मिलना चाहते हैं और आपको जानना चाहते हैं. आपके साथ समय बिताना चाहते हैं. आपके अंदर एक अच्छी एक्ट्रेस मजर आती है. आप टैलेंटिड हैं. मेरी शादी बहुत खराब चल रही है. ये सब बातें लोग मुझे उस समय बताते थे. मेरे से सिम्पेथी लेने की कोशिश करते थे. क्योंकि उन्हें मेरे साथ समय बिताना था. वो कनेक्शन महसूस करते थे. मगर ये सारी बातें मुझे बाद में आकर महसूस हुईं.'