Cannes 2025: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय कान्स क्वीन हैं और ये हर बार वे साबित करती हैं. इस साल भी ऐशवर्या ने अपने लुक से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. फ्रांस में आयोजित हो रहे कान्स में एक्ट्रेस का पहला लुक रॉयल था. उन्होंने व्हाइट साड़ी के साथ मांग में सिन्दूर फ्लॉन्ट करते हुए कान्स के रेड कार्पेट पर हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं एक्ट्रेस का दूसरा लुक भी काफी शानदार रहा. ऐश्वर्या ने कान्स में अपने सेकेंड लुक में ग्लैमरस अवातर में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक गाउन के साथ बनारसी ब्रोकेड का केप कैरी किया. उनका ये केप बेहद खास था जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. चलिए जानते हैं आखिर ऐश्वर्या राय के केप में क्या खास बात थी.
ऐश्वर्या ने दूसरे लुक के लिए ब्लैक गाउन के साथ पहना था खास केपऐशवर्या राय ने कान्स में अपने दूसरे लुक के लिए गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना था. उन्होंने ब्लैक कलर का सेक्विन्ड स्ट्रैपलेस गाउन कैरी किया था इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर का बनारसी ब्रोकेड केप स्टाइल किया था.
ऐश्वर्या ने अपने इस केप से भारतीय संस्कृति की झलक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर दिखाई.
ऐश्वर्या राय के केप पर लिखा था संस्कृत में श्लोकदरअसल उनके इस केप पर संस्कृत में श्लोक लिखा हुआ था. केप पर बड़ी ही बारीकी और खूबसूरती से श्लोक की डिटेलिंग की गई थी. ऐश्वर्या के इस केप पर भगवत गीता से संस्कृत का श्लोक कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन, मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि लिखा गया था.
इंस्टाग्राम पोस्ट में डिजाइनर गौरव गुप्ता ने खुद खुलासा किया कि वाराणसी में हाथ से बुनी गई बनारसी ब्रोकेड केप पर पवित्र भगवद गीता का एक संस्कृत श्लोक अंकित है. ऐश्वर्या के गाउन पर हाथ से कढ़ाई की गई थी और इस पर सोना, चांदी, चारकोल और माइक्रो ग्लास क्रिस्टिल का इस्तेमाल किया गया था.
ऐश्वर्या का ओवरऑल लुक था जबरदस्तजूलरी की बात करें तो ऐश्वर्या ने हैवी नेकलेस के बजाय कई अंगूठियां पहनीं थी जिसमें उनकी सिग्नेचर इनवर्टेड वी वेडिंग रिंग और स्टेटमेंट इयररिंग्स की एक पेयर शामिल है. वहीं उन्होंने अपने सिग्नेचर हेयर स्टाइल स्लीक, मिडिल-पार्टेड बालों को छोड़कर रिलैक्स्ड, साइड-पार्टेड बीची वेव्स कैरी किया था. उन्होंने अपने लिप्स को रेड लिपशेड के साथ हाईलाइट किया था. उनके मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को शानदार बना दिया था.
यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या ने अपने कान्स अपीयरेंस के लिए डिजाइनर गौरव गुप्ता पर भरोसा किया है. 2022 में, वह एक शानदार लैवेंडर गाउन में प्रेस्टिजियस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं थी.
ये भी पढ़ें:-Bhool Chuk Maaf Review: एक साफ सुथऱी फैमिली एंटरटेनर, राजकुमार राव औऱ वामिका गब्बी का बढ़िया परफॉर्मेंस