Salman Khan vs Rashmika Mandanna: इस साल ईद के मौके पर बॉलीवुड के दबंग खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई और न ही इस साल कोई फिल्म रिलीज होने वाली है. साल 2009 से वॉन्टेड के बाद से सलमान खान लगभग हर साल ईद के मौके पर अपनी जादूगरी बिखेरते नजर आते रहे हैं. उनकी पिछले डेढ़ दशक में रिलीज हुई हर ईद रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया है.


ईद के जादूगर सलमान खान की इसी जादूगरी की वजह से साल 2025 में उनकी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' (Sikander) की रिलीज डेट भी ईद के मौके पर रखी गई है. सलमान खान के अलावा भी ऐसी कई बातें हैं जिनकी वजह से ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है.


फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगदौस कर रहे है, जिन्होंने 'हॉलीडे' और 'गजनी' जैसी बेहतरीन एंटरटेनर्स बनाई हैं. लेकिन फिल्म की एक खास बात और है जो इसे और बड़ा बनाती है. असल में फिल्म में रश्मिका मंदाना की भी एंट्री कन्फर्म हो चुकी है. और साल 2023 के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखा जाएं तो रश्मिका, सलमान पर भारी पड़ी हैं. ऐसे में जानते हैं कि दोनों स्टार्स में कलेक्शन के मामले में कौन जीतता नजर आ रहा है और इसका फायदा 'सिकंदर' को कैसे मिल सकता है.






सलमान खान पर कैसे भारी पड़ी हैं रश्मिका मंदाना?
साल 2023 बड़ी हिट्स का साल रहा. इस साल शाहरुख की जवान, पठान और डंकी ने मिलकर 2500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. तो वहीं सनी देओल की 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इस साल एक और बड़ी फिल्म आई जिसका नाम 'एनिमल' है. इस फिल्म से जहां रणबीर कपूर को उनकी सबसे बड़ी हिट मिली, वहीं बॉबी देओल के करियर को पंख लग गए. फिल्म से तृप्ति डिमरी रातोंरात नेशनल क्रश बन गईं.


तो वहीं 2021 की 'पुष्पा- द राइज' और 2023 की 'एनिमल' के साथ रश्मिका के पास दो ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं. सैक्निल्क के मुताबिक, रश्मिका की 'पुष्पा- द राइज' ने जहां दुनियाभर में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं 'एनिमल' ने 915 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया.


कहां कमजोर हो गए सलमान खान?
साल 2021 से लेकर 2023 तक जहां रश्मिका ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, तो वहीं सलमान खान की इस दौरान, राधे, अंतिम, किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 रिलीज हुईं. इनमें से टाइगर 3 को छोड़ दें तो कोई भी फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई है. वहीं टाइगर 3 भी वैसा कलेक्शन कर पाने में फेल हुई जैसी उम्मीद इस फिल्म से लगाई गई थी. पहली तो ये टाइगर सीरीज की फिल्म थी और दूसरी ये कि इसमें सलमान खान थे.


इस हिसाब से इस फिल्म से जवान, पठान जैसे चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में सिर्फ 464 करोड़ के आसपास की ही कमाई की है. फिल्म सिर्फ हिट की कैटेगरी में ही शामिल हो पाई है. जबकि इसी फिल्म के 2017 में आए पार्ट 'टाइगर जिंदा है' ने 7 साल पहले ही 558 करोड़ की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मतलब सलमान खुद से ही कंपटीशन में पिछड़ते नजर आए.






सलमान ने नहीं दी है पिछले कई सालों में ब्लॉकबस्टर
जहां रश्मिका के पास दो बड़ी ब्लॉकबस्टर हैं. वहीं सलमान खान ने पिछले 7 या 8 सालों में एक भी ब्लॉकबस्टर नहीं दी है. या तो उनकी फिल्में एवरेज गई हैं या फिर फ्लॉप. ऐसे में इस मामले में भी रश्मिका सलमान पर हावी होती दिख रही हैं.


लेकिन 2025 बन सकता है ऐतिहासिक
बेशक सलमान के पास कोई बड़ी हिट नहीं है हाल-फिलहाल में. लेकिन उनका 2009 के बाद से हिट फिल्मों का एवरेज देखा जाए तो वो बॉलीवुड के किसी भी एक्टर पर भारी है. लोग आज भी उनको देखने के लिए पर्दे पर जाते हैं. सलमान खान को अक्षय कुमार की तरह हिट्स के लिए तरसना नहीं पड़ रहा है, क्योंकि उनकी एवरेज फिल्म भी आसानी से 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है.


तो इतिहास 2025 में बन सकता है, क्योंकि सलमान खान वैसे भी ईद के जादूगर हैं. वहीं कलेक्शन के मामले पर फिलहाल सलमान पर भी हावी रश्मिका की फिल्म 'पुष्पा- द रूल' भी सिकंदर के पहले रिलीज होगी, जिसके सफल होने के कयास अभी से लगाए जा रहे हैं. ऐसे में जब दो धुरंधर को एआर मुरुगदॉस जैसे डायरेक्टर का साथ मिलेगा तो जाहिर है कि साल 2025 बॉलीवुड इतिहास के लिए सुनहरा हो सकता है.


और पढ़ें: संगीत सिवन के अंतिम संस्कार में पहुंचे फरदीन खान समेत ये सितारे, 'यमला पगला दीवाना 2' डायरेक्टर को दी नम आखों से विदाई