Amitah Bachchan was not First Choice: जब भी हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं का नाम लिया जाता है तो अमिताभ बच्चन के नाम के बिना वो लिस्ट अधूरी होती है. वैसे तो अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 1969 में आई जो सुपरफ्लॉप रही. इसके बाद कई फिल्में की लेकिन उन्हें पहचान 1973 में आई 'जंजीर' से मिली. इसके बाद 1975 में दो ऐसी फिल्में आईं जिन्होंने अमिताभ बच्चन की किस्मत पलट दी. उन दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम 'शोले' और 'दीवार' है.


1975 में 'शोले' और 'दीवार' आईं और दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया. शायद ही आप जानते हों कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मेकर्स की पहली पसंद थे ही नहीं. बल्कि पहले किसी और से बातचीत चल रही थी लेकिन किस्मत से ये फिल्में अमिताभ बच्चन के हिस्से में आईं.


'शोले' और 'दीवार' के लिए कौन था पहली पसंद?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'शोले' और 'दीवार' के निर्देशकों के लिए अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा पहली पसंद थे. 70's के दशक में शत्रुघ्न सिन्हा ने कई हिट फिल्में दीं जिसके कारण मेकर्स उनके साथ काम करना चाहते थे. फिल्म शोले के निर्माता रमेश सिप्पी के पिता ने अमिताभ बच्चन वाले रोल के लिए शत्रुघ्न सिन्हा का नाम सजेस्ट किया था लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई तो सलीम-जावेद के सजेशन पर ये फिल्म अमिताभ बच्चन के हाथ लगी.




रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश चोपड़ा ने जब 'दीवार' की स्क्रिप्ट सलीम-जावेद से सुनी तो उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को अमिताभ वाले रोल के लिए चुन लिया था. स्क्रिप्ट शत्रुघ्न सिन्हा अपने पास 6 महीने तक रखे रहे और पढ़ नहीं पाए. एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा शत्रुघ्न सिन्हा ने ही किया था. बाद में वो स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन के पास गई.


उस दौर में सलीम-जावेद की पहली पहली पसंद अमिताभ बच्चन हुआ करते थे, 'शोले' और 'दीवार' की कहानी सलीम-जावेद ने ही लिखी थी. इस वजह से दोनों फिल्में बिग बी को मिली और बॉक्स ऑफिस रिजल्ट सभी जानते हैं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा और अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन का टाइटल मिला.




शत्रुघ्न सिन्हा ने नहीं देखी 'शोले' और 'दीवार'


रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि उन्होंने 'शोले' और 'दीवार' अब तक नहीं देखी. बाद में उन्हें अफसोस हुआ था कि उनके हाथ से इतनी बेहतरीन फिल्में निकल गईं. लेकिन उन्होंने ये भी मेंशन किया कि वो अमिताभ की कामयाबी से खुश हुए और वो इन रोल्स को करना डिजर्व करते थे.


यह भी पढ़ें: साउथ की सबसे भयानक फिल्म का टीजर श्मशान में हुआ था रिलीज, अब ओटीटी पर मचाएगी कोहराम, जानें कब और कहां देखें