Bollywood Kissa: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की शादी का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.  जब भी किसी बैचलर की बात आती है तो हर कोई सलमान खान का नाम लेता है. ऐसा नहीं है कि सलमान खान कभी रिलेशनशिप में नहीं रहे. वह रिलेशनशिप में भी रहे और शादी भी करने वाले थे. मगर उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि सलमान ने कभी शादी ही नहीं की. जी हां सलमान खान की संगीता बिजलानी के साथ शादी होने वाली थी. इतना ही नहीं कार्ड तक छप गए थे लेकिन आखिरी मौके पर कुछ ऐसा हुआ कि संगीता ने सलमान संग अपना रिश्ता तोड़ दिया.


न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक संगीता बिजलानी और सलमान खान 27 मई 1994 को शादी के बंधन में बंधने वाले थे. कार्ड तक छप गए थे लेकिन इस बीच संगीता को सलमान खान के अफेयर के बारे में पता चल गया था. जिसके बाद उन्होंने सलमान से शादी करने से मना कर दिया था.


सोमी अली के साथ था अफेयर
रिपोर्ट्स की माने तो संगीता ने सलमान को सोमी अली के साथ चीट करते हुए पकड़ लिया था. जिसके बाद संगीता ने शादी से 1 महीने पहले सलमान संग वेडिंग तोड़ दी थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सोमी को सलमान खान पर क्रश था. वह फ्लोरिडा से भारत बॉलीवुड इंडस्ट्री ज्वाइन करने आईं थीं. यहीं उनकी सलमान से मुलाकात हुई थी.


कॉफी विद करण में सलमान ने किया था स्वीकार
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सलमान खान आए थे. जहां उन्होंने बताया था कि वह संगीता बिजलानी से शादी करने वाले थे. सलमान ने कहा था- एक समय था जब मैं शादी करना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.


करण ने जब सलमान से पूछा था कि संगीता ने उनसे शादी इसलिए तोड़ी कि उन्होंने उन्हें किसी और के साथ पकड़ा था. इस पर बात को इग्नोर करते हुए सलमान ने कहा था- हां, ऐसा ही कुछ. उन्होंने आगे कहा- मैं पकड़ा गया, मैं पागल हूं.


ये भी पढ़ें: आदिपुरुष विवाद के बीच एक बार फिर टीवी पर आएगी रामानंद सागर की Ramayan, जानें कब और कहां देख पाएंगे