Salman Khan-Kamal Haasan In Atlee Film: शाहरुख खान के बाद अब डायरेक्टर एटली कुमार अब सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं. 'जवान' में शाहरुख खान और विजय सेतुपति के धमाल मचाने के बाद अब एटली सलमान खान और कमल हासन को पर्दे पर एक साथ लाने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग डेट भी सामने आ गई है. हालांकि फिल्म का नाम और कहानी क्या होगी इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान और कमल हासन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू होगी. रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर कई महीनों से दोनों स्टार्स से फिल्म के लिए बात कर रहे थे. अब वे राजी हो गए हैं और कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी पूरी होने के बाद कागजी कार्रवाई भी पूरी की जा सकती है.
एटली की 'जवान' ने मचाया था तहलकाबता दें कि एटली की फिल्म 'जवान' साल 2023 में पर्दे पर आई थी. एक्शन पैक्ड इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया था. इसी के साथ इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
सलमान खान का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर सलमान खान आखिरी बार 2023 की फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे. फिलहाल वे ए.आर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म ईद 2025 में रिलीज हो सकती है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और प्रतीक बब्बर भी हैं.
'कल्कि 2898 एडी' में कमल हासन ने मचाया था धमालवहीं कमल हासन की बात करें तो वे आखिरी बार 'इंडियन 2' में नजर आए थे. इससे पहले प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में उनके किरदार ने फैंस को काफी इंप्रेस किया था.
ये भी पढ़ें: छोटे कपड़े पहन समुंदर में नहाईं जैक्लीन फर्नांडीस, रेत पर बिखेरी दिलकश अदाएं... देखें तस्वीरें