छोटे कपड़े पहन समुंदर में नहाईं जैक्लीन फर्नांडीस, रेत पर बिखेरी दिलकश अदाएं... देखें तस्वीरें
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 02 Sep 2024 09:34 PM (IST)
1
व्हाइट कलर की मिनी फ्रॉक पहने जैकलीन फर्नांर्डीस समुंदर किनारे धूप का लुत्फ उठाती दिखीं. कुर्सी पर बैठे, सनग्लासेस लगाए वे खूब जच रही थीं.
2
जैकलीन ने सिर पर हैट लगाकर और हाथ में किताब लेकर पोज दिए. इस दौरान वे लेटी नजर आईं.
3
जैकलीन समुंदर के पानी में डूबकर पोज देती भी दिखीं. बंद आंखे, भीगे बाल और धूप की किरणें उन्हें और भी खूबसूरत बना रही थीं.
4
एक्ट्रेस समुंदर के पानी में नहाती नजर आईं. ऐसे में उन्होंने खूब फोटोशूट भी कराया.
5
इस दौरान उन्हें पानी से खेलते भी देखा गया. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने तो लिखा- 'मर्मेड पानी से बाहर आ गई है.'
6
इस तस्वीर में जैकलीन रेत पर बैठकर और आंखें बंद करके पोज देती दिखाई दे रही हैं.
7
जैकलीन ने अपनी फुल फोटो भी शेयर की है. इसमें वे रेत पर पैर उठाकर चलती दिख रही हैं.