Anu Aggarwal Slapped Hard Actor: फिल्मों के साथ-साथ फिल्मों की शूटिंग भी बहुत दिलचस्प होती है. कई बार फिल्म के सेट पर कुछ मजेदार घटनाएं हो जाती हैं, तो कई बार कुछ हैरान कर देने वाले किस्से भी सामने आते हैं. ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में सामने आया जब एक एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी एक फिल्म के सेट पर एक एक्टर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. उसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था.
ये एक्ट्रेस हैं अनु अग्रवाल हैं, जिन्होंने महेश भट्ट की म्यूजिकल-ड्रामा 'आशिकी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अनु ने ही बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म 'खल-नाइका' के सेट पर को-एक्टर महमूद को थप्पड़ मार दिया था. ये थप्पड़ इतना जोरदार था कि एक्टर रोने लग गए थे. लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया.
थप्पड़ खाकर रोने लगे थे महमूदअनु अग्रवाल ने कहा- 'महमूद जी के साथ मेरा बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था. दरअसल, एक ब्रेस्ट फीडिंग का सीन था. ये लड़की साइको होती है और महमूद आकर देख लेते हैं. वो उस फ्लैट का माली है. वो कहता है कि मैं बता दूंगा. वो मेरे दादाजी की उम्र के हैं. मुझे अपनी पर्सनैलिटी से परे जाना पड़ा. उनके मुंह पर इतना जोर से चाटा लगा, उन्होंने वाकई में रोना शुरू कर दिया. मैंने उनको गले लगाया और कहा कि आई एम सो सॉरी.' अनु ने ये भी बताया कि इसके बाद महमूद ने उन्हें दिलासा दिया कि वे अब ठीक हैं.
इन फिल्मों में दिखीं अनु अग्रवालबता दें कि अनु अग्रवाल ने साल 1990 में आई अपनी पहली फिल्म 'आशिकी' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा उन्होंने 'गजब तमाशा' (1992) और 'रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ' (1996) जैसी फिल्मों में भी काम किया.
ये भी पढ़ें: नीतू कपूर और बबीता ने शादी के बाद छोड़ दी थी एक्टिंग, अब Karisma Kapoor ने बताई वजह