Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल, रविवार को दो अज्ञात बाईक सवारो  ने फायरिंग  की और मौके से भाग गए थे. इन बाइक सवारों ने 5 राउंड गोलियां चलाई थी. इस घटना ने सलमान खान की सुरक्षा को लेकर हर किसी को टेंशन में डाल दिया. हालांकि पुलिस ने सोमवार की देर रात गुजरात में कच्छ जिले के एक गांव से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस ने इन शूटरों की पहचान सागर पाल और विक्की गुप्ता के तौर पर की है. 


सलमान खान हाउस फायरिंग से जुड़ी 10 अहम बातें



  1. 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवारों ने 5 राउंड फायरिंग की. सोमवार की शाम पुलिस ने इन आरोपियों को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले है जिनका नाम विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) है.

  2. मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307 (मर्डर की कोशिश), 120-बी (आपराधिक साजिश) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  3. दोनों आरोपियों को मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने मामले का मास्टरमाइंड ढूंढने के लिए आरोपियों को 14 दिनों के लिए हिरासत में लेने की मांग की

  4. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस को मामले में इस्तेमाल हुई बाइक तो मिल गई है लेकिन अब तक हथियार बरामद नहीं हुए है.

  5. पुलिस ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि एक व्यक्ति ने सलमान खान के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए ली है. पुलिस की मानें तो इस अकाउंट की लोकेशन किसी विदेशी देश में बताई जा रही है.

  6. घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को सलमान खान से उनके घर पर मुलाकात की मुख्यमंत्री ने उन्हें मामले पर कड़ी कार्रवाई करने और उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखे जाने की तसल्ली भी दी.

  7. सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के आरोपी सागर पाल के पिता जोगिंदर शाह ने पीटीआई भाषा को बयान दिया. उन्होंने बताया कि वे एक दिहाड़ी मजदूर हैं और उन्हें अपने बेटे की इस हरकत को सोशल मीडिया से ही पता चला. सागर के पिता ने दावा किया कि उनका बेटा इससे पहले किसी अपराध में शामिल नहीं था.

  8. सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है, उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा- ये जाहिल लोग जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा ना...इनके बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है. हमें एक्स्ट्रा पुलिस सिक्योरिटी दी गई है. मुंबई पुलिस ने हमें और हमारे दोस्तों को सिक्योरिटी का आश्वासन दिया है. अगर उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, तो इसका मतलब है कि वे इसपर काम कर रहे हैं.

  9. मुंबई पुलिस के मुताबिक हमलावरों का ताल्लुक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. पुलिस को शक है कि सागर पाल लॉरेंस गैंग के संपर्क में था. हमले को अंजाम देने से पहले हमलावरों को करीब एक लाख रुपए मिले थे. इसी पैसे से आरोपियों ने किराए पर घर और बाइक खरीदी थी.

  10. इससे पहले सलमान खान के भाई अरबाज खान ने भी मामले पर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- ' सलीम खान फैमिली के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में मोटरसाइकिल पर दो अनजान लोगों के गोलीबारी करने की हालिया घटना बहुत परेशान करने वाली है. हमारी फैमिली इससे सदमे में है. यह चौंकाने वाली घटना है. बदकिस्मती से हमारी फैमिली के करीबी होने का दावा करने वाले और स्पोक्सपर्सन होने का दिखावा करने वाले कुछ लोग मीडिया में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है और फैमिली पर इसका असर नही रहेगा.यह सच नहीं है और ऐसा नहीं होना चाहिए और इसे सीरियसली लिया जाए.'


ये भी पढ़ें: 'हीरामंडी' में रोल के लिए मीना कुमारी के नक्शे कदम पर चलीं ये एक्ट्रेस, बोलीं- 'लज्जो के किरदार से श्रद्धांजलि देना चाहती हूं...'