Salman Khan House Firing Case:मुंबई पुलिस की कस्टडी में अनुज थापन काफी दिनों से था. पुलिस का कहना है कि अनुज ने कस्टडी में रहते ही कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जबकि अनुज के भाई अभिषेक थापन ने मीडिया को बताया कि उसका भाई सुसाइड करने वाला नहीं था, उसे मारा गया है. पुलिस वालों ने जब उसे उठा लिया तब परिवार को बताया.  इसके अलावा अभिषेक थापन ने कई बातें कहीं.


सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह कुछ लोगों ने फायरिंग की. पुलिस ने दो दिनों के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया था. उनमें से एक अनुज थापन था दो दिन पहले उसके निधन की खबर आई. पर इस मामले में अनुज के भाई का कुछ और ही कहना है.


सलमान खान फायरिंग केस में नया मोड़


ANI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा, मुंबई पुलिस के मुताबिक, 'अनुज थापन जो सलमान खान के घर पर अटैक मामले में आरोपी था उसका निधन कस्टडी में हुआ और उसने सुसाइड किया है.' पंजाब के अबोहर के गांव सुखचेन में स्थिति आरोपी के भाई अभिषेक थापन से मीडिया ने बातचीत की. इसमें उसने कहा कि उसके भाई का मर्डर पुलिस वालों ने किया है, उनका भाई सुसाइड करने वालों में से नहीं था. 






आरोपी के भाई ने मीडिया से कहा, 'सुखचेन गांव से मैं अभिषेक थापन हूं. अनुज थापन भाई था मेरा. 6-7 दिन पहले उसे मुंबई पुलिस संगरूर से ले गई. हमने उनकी तरफ से एक कॉल पाया जिसमें बताया गया कि अनुज ने सुसाइड कर लिया है. वो आत्महत्या करने वालों में से नहीं था. उसका कत्ल पुलिस ने किया है. हम इंसाफ चाहते हैं वो ट्रक हेल्पर के तौर पर काम करता था.'


अनुज थापन के गांव के सरपंच मनोज गोदरा ने भी ऐसी अचानक मौत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'ये मौत एक सस्पेंस पैदा कर रहा है. वो दो भाई थे, एक बहन और एक मां हैं. उनके पिता नहीं हैं. अनुज ट्रक ड्राइवर के साथ हेल्प का का मकरता था. मुंबई पुलिस उसे उठा ले गई बिना पंचायत को सूचना दिए. परिवार को भी 1-2 दिन बाद बताया. हम जानते हैं कितनी सिक्योरिटी होगी पुलिस के बीच फिर भी कोई सुसाइड कैसे कर सकता है.'


यह भी पढ़ें: 'ऐसे कैसे शूट नहीं करेगी, कपड़े बदल', टीवी की इस एक्ट्रेस के साथ जब सेट पर हुई बदसलूकी