Sheezan Khan: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस सीरीज में मनीषा कोइराला, रिचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शरमिन सेगल, संजीदा शेख लीड रोल में नजर में नजर आ रहे हैं. हाल ही में तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में चर्चा रहे और 'खतरों के खिलाड़ी' फेम एक्टर शीजान खान इस वेब सीरीज को देखकर भड़क गए हैं. उन्होंने पोस्ट कर 'हीरामंडी' में कमी निकाल दी है. 


भंसाली की 'हीरामंडी' देख क्यों तिलमिलाए शीजान खान? 


शीजान ने कहा कि, 'फरीदा जलाल जी के अलावा भंसाली की हीरामंडी में कोई भी अच्छी तरह से उर्दू नहीं बोल सकता था. उन्होंने लिखा, 'फरीदा जलाल जी के अलावा! SLB के हीरामंडी में कोई भी 'उर्दू' नहीं बोल सकता था! किसी का नुख्ता, खा, कफ अपनी जगह पर नहीं है!! क्यों भाई क्यों?? उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी निराश हूं.'




'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से संजय लीला भंसाली ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है. लाहौर के रेड लाइट एरिया पर बनी 'हीरामंडी' इंडिया की सबसे महंगी वेब सीरीज है. वहीं एक बातचीत में, भंसाली ने खुलासा किया था कि मौजूदा कलाकार उनकी शुरुआती पसंद नहीं थे. उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में कई कास्टिंग थीं, ये विचार 18 साल से था. मैंने रेखा जी के बारे में सोचा और फिर करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी के बारे में सोचा. 


इस सीरीज पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च


संजय लीला भंसाली ने आगे कहा, 'ये तब एक फिल्म थी. मैंने तब माहिरा खान के बारे में भी सोचा था.' पाकिस्तानी एक्ट्रेस और इमरान अब्बास और फवाद खान भी एक समय में मेरे दिमाग में थे, लेकिन बाद में इस कास्ट के साथ मैं गया.' रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए है. 






संजय लीला भंसाली फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. फिल्म देवदास, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए भंसाली जाने जाते हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  'ऐसे कैसे शूट नहीं करेगी, कपड़े बदल', टीवी की इस एक्ट्रेस के साथ जब सेट पर हुई बदसलूकी