Ahmedabad Plane Crash: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर रिएक्ट किया है. सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हादसे को लेकर दुखी होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए गहरी संवेदनाएं जाहिर की हैं. इससे पहले सलमान खान ने इस हादसे के चलते अपना एक इवेंट भी कैंसिल किया था.
सलमान खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. यात्रियों, चालक दल और सभी प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए हार्दिक प्रार्थनाएं.'
सलमान खान ने कैंसिल किया था इवेंटसलमान खान आज सुपरस्टार इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनने वाले थे. लेकिन अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद उन्होंने अपना ये इवेंट कैंसिल कर दिया. इस इवेंट के ऑर्गनाइजर्स ने कहा- 'जैसा कि आप सभी जानते हैं, दिन में पहले एक दुखद घटना घटी. ये सभी के लिए दुख की घड़ी है. ISRL और सलमान खान इस मुश्किल समय में देश के साथ एकजुट हैं. हमने इस इवेंट को पोस्टपोन करने का एक जिम्मेदार जॉइंट फैसला लिया है क्योंकि ये सेलिब्रेशन का समय नहीं है और इस वजह से हमने इवेंट को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इस दुख की घड़ी में हम विक्टिम फैमिली के साथ हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इंडिया मजबूत रहे.'
अक्षय कुमार और विष्णु मांचू ने भी टाला इवेंटसलमान खान के अलावा अक्षय कुमार और विष्णु मांचू ने भी इस हादसे के बाद अपनी मूवी का इवेंट कैंसिल कर दिया है. 13 जून को उनकी फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर इंदौर में लॉन्च होना था जिसे उन्होंने पोस्टपोन कर दिया है.
दूसरे सेलेब्स ने भी जताया दुखबॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार्स ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है. शाहरुख खान, आमिर खान, सनी देओल, अक्षय कुमार, सोनू सूद, करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक ने हादसे पर रिएक्ट किया है.