Housefull 5 First Week Collection: 'हाउसफुल 5' को रिलीज हुए आज एक हफ्ता पूरा हो चुका है. 6 जून को रिलीज हुई फिल्म ने बजट का एक बड़ा हिस्सा निकाल लिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड और घरेलू दोनों बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया है.
अक्षय कुमार के खाते में फाइनली अरसे बाद एक ऐसी फिल्म आई है जिसके हिट होने के चांस बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि फिल्म कौन सा रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रही है.
'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'हाउसफुल 5' पिछले 6 दिनों के शोज हाउसफुल चलते रहे और फिल्म ने 126.08 करोड़ रुपये कमा लिए. फिल्म ने 7वें दिन भी शुरुआती घंटों में ही 6.75 करोड़ रुपये कमा लिए और फिल्म का टोटल कलेक्शन 132.83 करोड़ रुपये हो चुका है.
बता दें कि ये डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और 10:20 बजे तक के हैं. अभी इसमें बदलाव हो सकता है.
'हाउसफुल 5' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने फिल्म की 6 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई से जुड़ा डेटा भी शेयर किया है. इसके मुताबिक, फिल्म ने 6 दिनों में 191.73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें आज का घरेलू कलेक्शन से जुड़ा डेटा जोड़ दें तो ये 198.48 करोड़ रुपये पहुंचता है.
फिल्म बहुत जल्द अपना बजट निकालने के करीब पहुंच रही है. हालांकि, इससे भी बड़ा एक और रिकॉर्ड बनने वाला है और वो ये है कि फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े के इतने करीब पहुंच चुकी है कि थोड़ी ही देर में ये आंकड़ा भी पार कर लेगी. बता दें कि इसमें आज का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अभी नहीं जुड़ा है, जिसके आते ही ये आंकड़ा 200 करोड़ के ऊपर पहुंच सकता है.
'हाउसफुल 5' का बजट कितना है?
'हाउसफुल 5' को सैक्निल्क के मुताबिक 225 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. हालांकि, इसमें प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट की कॉस्ट नहीं जुड़ी हुई है. इसमें अगर ये कॉस्ट जोड़ दें तो ये करीब 350 करोड़ रुपये हो जाता है.
'हाउसफुल 5' बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म
साल 2025 में रिलीज हुई हर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. सिर्फ छावा जिसने 600 करोड़ रुपये के ऊपर कलेक्शन किया था और रेड 2 जिसने 172 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, यही दो फिल्में अभिषेक, अक्षय, रितेश देशमुख की फिल्म से आगे हैं.