Ahmedabad Plane Crash: बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है. तीनों खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि वे इस हादसे का सुनकर सदमे में हैं. साथ ही शाहरुख और आमिर ने विक्टिम परिवारों के लिए संवेदनाएं जाहिर की हैं.
शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ होने की बात कही है. उन्होंने लिखा- 'अहमदाबाद में हुए हादसे की खबर सुनकर टूट गया हूं. पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं.'
सलमान खान ने भी लिखा पोस्टसलमान खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. यात्रियों, चालक दल और सभी प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए हार्दिक प्रार्थनाएं.'
'हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं'वहीं आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए हादसे पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने लिखा- 'आज हुए दुखद प्लेन क्रैश से हम बहुत दुखी हैं. इस भारी नुकसान की घड़ी में, हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. हम इस विनाशकारी घटना से प्रभावित व्यक्तियों, समुदायों और रिस्पॉंडर्स के साथ एकजुटता में खड़े हैं. भारत मजबूत बना रहे.'
प्लेन में सवार सभी 242 लोगों की मौतबता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट ने आज दोपहर को लंदन जाने के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन टेक ऑफ करने के 5 मिनट बाद ही ये क्रैश हो गई. इस फ्लाइट में यात्री और क्रू समेत कुल 242 लोग सवार थे और इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई और सिर्फ एक शख्स ही बच पाया. इस प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे जिनकी भी इस हादसे में जान चली गई. इसके अलावा प्लेन जहां क्रैश हुआ, वहां के कुछ स्थानीय लोगों की भी हादसे में मौत हुई है.