Salman Khan On Alizeh: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री हाल ही में दुबई में आयोजित एक इवेंट में स्पॉट किए गए थे. इवेंट में ‘फर्रे’ एक्ट्रेस अलीज़ेह के एक्टिंग करियर की शुरुआत का जश्न भी मनाया गया. यहां उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार शुरुआत के लिए एक पुरस्कार भी मिला. इस दौरान सलमान पूरे टाइम अपनी भांजी अलीजेह के साथ ही नजर आए. इवेंट में खान ने ये भी खुलासा किया कि वह अपनी भांजी को कभी भी उन पर किताब नहीं लिखने देंगे. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.


सलमान खान क्यों अलीज़ेह को अपने ऊपर किताब नहीं लिखने देंगे?
सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ एक खुली किताब है, जिसकी कहानी लगभग हर किस को पता है. हालांकि, उनकी निजी जिंदगी के कुछ पहलू आज भी खबरों से छुपे हुए हैं. उनके फैंस एक्टर की जिंदगी की इन अनसुने पन्नो को भी गहराई से जानना चाहते हैं. इसी को लेकर एक्ट्रेस और होस्ट सोफी चौधरी ने सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री से पूछा था कि अगर उन्हें कभी टाइगर 3 स्टार के बारे में किताब लिखनी पड़े तो वह कौन सा टाइटल चुनेंगीं.


फर्रे एक्ट्रेस इस सवाल का जवाब दे पाती उससे पहले ही इवेंट में उनके बगल में खड़े सलमान खान ने कहा, "मैं उन्हें मुझ पर किताब लिखने नहीं दूंगा." इसके पीछे की वजह भी बताते हुए, एक्टर ने कहा, "वह मेरे बारे में कितना जानती है."


 





अलीज़ेह अग्निहोत्री ने फर्रे से बॉलीवुड में किया था डेब्यू
अलीज़ेह अग्निहोत्री  फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी हैं. अलीजेह ने 2008 की फिल्म हैलो में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें शरमन जोशी, सोहेल खान, गुल पनाग, ईशा कोप्पिकर, अमृता अरोड़ा और सलमान खान और कैटरीना कैफ ने भी काम किया था. 


पिछले साल, उन्होंने फर्रे में एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. सौमेंद्र पाढ़ी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रोनित रॉय, साहिल मेहता, ज़ेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, जूही बब्बर और शिल्पा शुक्ला भी थे. यह कथित तौर पर थाई फिल्म बैड जीनियस (2017) का रीमेक है. जहां तक ​​सलमान की बात है तो एक्टर  2025 में अपनी फिल्म 'सिकंदर' से धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Gullak 4 OTT Release :‘गुल्लक सीजन 4’ की ओटीटी रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये सीरीज