Salman Khan 58th Birthday Wishes: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. भाईजान के इस खास दिन पर हर तरफ से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री से लोग भी सलमान को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. साउथ सिनेमा के एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती और किच्चा सुदीप ने भी भाईजान को बड़े ही मजेदार अंदाज में विश किया है. 


बर्थडे पर साउथ सिनेमा से भी मिलीं सलमान खान को बधाईयां
वेंकटेश दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों स्टार्स हंसी से खिलखिलाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ वेंकटेश ने लिखा है- 'मेरा भाई मेरी जान हैप्पी बर्थडे सलमान खान'. इस फोटो में सलमान और वेंटकेश ऑल ब्लैक कलर आउटफिट में नजर आ रहे हैं. 


इसके अलावा साउथ स्टार किच्चा सुदीप ने भी भाईजान के बर्थडे पर पोस्ट शेयर की है. किच्चा सुदीप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नोट में लिखा है. -'मेरे प्यारे सर और भाई आपको मेरी शुभकामनाएं. आपके साथ बिताया गया हर पल हमेशा यादगार रहता है. हमारे जीवन में आप हमेशा एक अद्भुत इंसान रहे, इसके लिए धन्यवाद. हैप्पी रिटर्स सर'.


इस स्पेशल नोट के साथ उन्होंने सलमान खान के साथ एक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में वो भाईजान के साथ कुश्ती का एक पोज करते नजर आ रहे हैं. 





बता दें कि, सलमान खान ने बीती रात अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस पार्टी में उन्होंने अपनी भांजी के साथ केक काटा. इस पार्टी में उनकी फैमिली के साथ ही करीबी दोस्त भी शामिल हुए. पार्टी की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

यह भी पढ़ें: Salman Khan के बर्थडे पर करण जौहर ने फैंस को दिया तोहफा, 25 साल बाद एक बार फिर साथ धमाल मचाएगी ये जोड़ी