Salman Khan Birthday:  बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान आज 58 साल के हो गए हैं. एक्टर के बर्थडे पर उन्हें उनके फैंस और तमाम सेलेब्स से जमकर बेस्ट विशेज मिल रही है. इन सबके बीच हर साल की तरह इस बार भी एक्टर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके फैंस उनके घर के बाहर पहुंचे हैं. मुंबई में उनके घर के बाहर सुबह से ही फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है.


सलमान खान के घर के बाहर फैंस की जुटी भीड़
एएनआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि भाईजान यानी सलमान खान के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी हुई है. दरअसल कईं शहरों से आए फैंस अपने स्टार को शुभकामनाएं देने के लिए मंगलवार रात से ही उनके मुंबई स्थित आवास के बाहर जुटने शुरू हो गए हैं.  सभी फैंस अपने फेवरेट स्टार को बर्थडे विश करने के लिए उनकी एक झलक पाने को बेकरार दिख रहे हैं. वहीं वीडियो में बैरिकेड्स भी देखे जा सकते हैं जिन्हें इसलिए लगाया गया है ताकि ट्रैफिक की स्पीड में कोई बाधा ना आए.


 






सलमान खान ने भांजी आयत संग काटा केक
इन सबके बीच सलमान खान ने बीती रात अपने परिवार और फ्रेंड्स की मौजूदगी में मुंबई में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर जन्मदिन का जश्न मनाया. खास बात ये है कि एक्टर की भांजी का भी आज बर्थडे है. यानी सलमान और उनकी बहन अर्पिता की बेटी आयत एक ही दिन बर्थडे शेयर करते हैं. ऐसे में मामू भांजी ने एक साथ बर्थडे केक काटा. सलमान खान के बर्थडे की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.


इस पार्टी में लूलिया वंतूर, अरबाज खान, अरबाज खान के बेटे अरहान खान, सोहेल खान, हेलेन, अलवीरा खान अग्निहोत्री, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा, बॉबी देओल और अन्य लोग शामिल हुए.


 






सलमान खान वर्क फ्रंट
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया है. बता दें कि 'टाइगर 3' टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है और 'वॉर' और 'पठान' जैसी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 6: 'सालार' के तूफान के आगे भी जारी 'डंकी' का जादू! वर्किंग डे पर भी होगी अच्छी कमाई, जानें अब तक किया कितना कलेक्शन