Salaar vs Dunki: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही थी. वहीं प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' ने भी 22 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक दी थी. फिल्म फैंस को पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. लेकिन अब दोनों फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट आ गई है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'डंकी' ने रिलीज के चौथे रविवार (25वें दिन ) को सिर्फ 0.84 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. वहीं 'सालार' ने भी (24वें दिन) महज 0.45 करोड़ रुपए कमाए हैं. बता दें कि दोनों ही फिल्में इस गुरुवार तक हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही थी. लेकिन शुक्रवार को कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी जिसके चलते शाहरुख खान और प्रभास की फिल्मों का खेल खत्म होता दिखाई दे रहा है.






एक साथ रिलीज हुई कई फिल्में
दरअसल 12 जनवरी को थिएटर्स में कई साउथ फिल्में रिलीज हुईं. इनमें ज्यादातर साउथ सुपरस्टार्स की वो फिल्में थीं जिनका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. इनमें महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' और तेजा सज्जा की 'हनुमान' शामिल है. दोनों ही फिल्में रिलीज के बाद से हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है. जहां 'गुंटूर कारम' ने तीन दिनों में 58 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं तो वहीं 'हनुमान' ने भी 30 करोड़ स ज्यादा का कारोबार कर लिया है.






साउथ फिल्मों ने काटा 'डंकी'-'सालार' का पत्ता?
'गुंटूर कारम' और 'हनुमान' के अलावा 'अयलान' और 'कैप्टन मिलर' ने भी बड़े पर्दे पर एंट्री की. वहीं कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' भी 12 जनवरी को ही थिएटर्स में रिलीज हुई. ऐसे में इन फिल्मों के पर्दे पर आते ही 'डंकी' और 'सालार' का पत्ता साफ होता दिख रहा है. 


खत्म हुआ 'डंकी'-'सालार' का खेल!
बता दें कि शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 224.06 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. वहीं प्रभास की 'सालार' ने भी 403.4 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन कर लिया है. हालांकि अब दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रेंगने लगी है और पर्दे से उतरती नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें: Merry Christmas Box Office Collection Day 3: साउथ फिल्मों से क्लैश का खामियाजा भर रही 'मैरी क्रिसमस'? तीसरे दिन भी नहीं हुई दमदार कमाई