Merry Christmas Box Office Collection Day 3: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. दर्शकों को फिल्म का इंतजार था और 12 जनवरी को फिल्म की रिलीज के साथ ये इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिसपॉन्स मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई साउथ फिल्मों से टकराई है और ऐसा लग रहा है कि कैटरीना की फिल्म क्लैश का शिकार हो गई है. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 2.45 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन 3.45 करोड़ तक में ही सिमटकर रह गया. अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक (शाम 6 बजे तक) 2.21 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म का कलेक्शन 8.11 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 2.45 करोड़
Day 2  ₹ 3.45 करोड़
Day 3  ₹ 2.21 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 8.11 करोड़

साउथ मूवीज के साथ क्लैश, 'मैरी क्रिसमस' को पड़ा भारी
बता दें कि 12 जनवरी को साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुंटूर कारम' और तेजा सज्जा की 'हनुमान' शामिल है. इसके अलावा 'कैप्टन मिलर' और साई-फाई फिल्म 'अयलान' भी थिएटर्स में 12 जनवरी को ही रिलीज हुई. इन तमाम फिल्मों का कलेक्शन अब तक कैटरीना-विजय की 'मैरी क्रिसमस' से ज्यादा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि 'मैरी क्रिसमस' को साउथ की मूवीज के साथ क्लैश का काफी नुकसान हुआ है.

कई बार पोस्टपोन हुई 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज डेट
'मैरी क्रिसमस' की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोट हो चुकी है. पहले फिल्म 8 दिसंबर, 2022 को ही रिलीज होने वाली थी. इसके बाद मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट एक साल आगे बढ़ा दी और फिल्म के 8 दिसंबर 2023 को रिलीज होने की अनाउंसमेंट की. हालांकि फिल्म तब भी रिलीज ना हो सकी और आखिरकार इसने 12 जनवरी को स्क्रीन पर दस्तक दी.

ये भी पढ़ें: Hanuman Box Office Collection Day 3: 'गुंटूर कारम' के आगे भी चला 'हनुमान' का बोलबाला! तीसरे दिन भी करोड़ों छाप रही तेजा सज्जा की फिल्म