Shruti Haasan Reaction: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति हासन इन दिनों अपनी फिल्म सालार को लेकर हर तरफ छाई हुई हैं. फिल्म में वो प्रभास के अपोजिट नजर आई हैं. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में आ गई हैं. सेलिब्रेटी के फेवरेट ओरी की एक पोस्ट के बाद खबरें आई हैं कि श्रुति ने शादी कर ली है. लेकिन अब अपनी शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
ओरी की पोस्ट से उड़ीं शादी की खबरेंदरअसल, ओरी ने अपनी पोस्ट में श्रुति के बॉयफ्रेंड शांतनु को उनका हसबैंड बता दिया था, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया था. कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली है. लेकिन अब इन खबरों से परेशान होकर श्रुति ने इस पर रिएक्शन दिया है.
श्रुति ने बताई अपनी शादी की सच्चाईश्रुति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा- 'तो मैं अभी तक शादीशुदा नहीं हूं. जो हर चीज को खुला रखता है वो इसे क्यों छिपाएगा. इसमें छिपानी वाली क्या बात है'. इसके अलावा उनके बॉयफ्रेंड शांतनु ने भी स्टोरी पोस्ट कर इन खबरों को खारिज किया है. साथ ही ऐसी खबरें ना फैलाने की अपील भी की है.
ओरी ने पोस्ट में लिखी थी ये बातबता दें कि, ओरी ने एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने श्रुति हासन के नेचर को लेकर कई बातें कहीं थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि- श्रुति हासन ने मेरे साथ पोज नहीं दिया क्योंकि मैंने उनसे पूछा नहीं. एक इवेंट में वो मेरे साथ बहुत रूड थीं. मुझे बहुत बूरा लगा था. पर शायद कोई गलतफहमी हुई होगी क्योंकि मैं उनके पति के साथ काफी अच्छा था. मुझे सुनने को मिला था कि उन्होंने मुझे पुणे कहा था किसी स्पॉटबॉय की तरह.