Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Rituals: आमिर खान के घर शहनाई बजने वाली है. दरअसल बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की लाडली बेटी इरा खान की शादी की तैयारी शुरू हो गई है. अगले महीने यानी जनवरी में इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी के साथ इरा और नुपुर की प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं. स्टार किड ने अपने फंक्शन की ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.


आमिर खान की बेटी इरा की प्री वेडिंग रस्में हुईं शुरू
मंगलवार आमिर खान की बेटी इरा और नुपुर शिखरे का महाराष्ट्रीयन रस्मों के साथ प्री वेडिंग फंक्शन शुरु हुए. इरा ने इसका वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है. मंगलवार की रात, इरा ने अपने "महाराष्ट्रीयन केलवन" से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इस  फंक्शन में दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता एक-दूसरे के परिवार को इनवाइट करते हैं. ये रस्म मराठी शादियों में काफी अहम मानी जाती है.






 


इरा ने  अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं. इरा इस दौरान रेड कलर की साड़ी पहने हुए नजर आईं और वह बिना मेकअप के सिंपल लुक में दिखीं. वहीं नूपुर ने पजामा के साथ गोल्डन कलर का कुर्ता पहना था. खास बात ये है कि इरा और नुपुर के प्री वेडिंग फंक्शन में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव अपने बेटे आजाद संग पहुंची थीं. 






इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी कब है
बता दें कि न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने अपनी बेटी इरा की शादी की डेट कंफर्म की थी और अपने होने वाले दामाद की तारीफ की. आमिर ने कहा था, “इरा की शादी 3 जनवरी को हो रही है. उसने जो लड़का चुना है वैसे तो उसका पेट नेम पोपोये है, वह ट्रेनर है, उसके हाथ पोपोये जैसे हैं लेकिन उसका नाम नूपुर है. वह एक प्यारा लड़का है.


जब इरा डिप्रेशन से जूझ रही थीं तो वह उनके साथ थे. वह वास्तव में ऐसा इंसान है जो उसके साथ खड़ा रहा है और इमोशनली रूप से उसका सपोर्ट किया है. मुझे खुशी है कि उसने एक ऐसा लड़का चुना है...वे दोनों एक साथ बहुत खुश हैं. वे बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं, वे वास्तव में एक-दूसरे की केयर करते हैं और एक-दूसरे की परवाह करते हैं. ”


ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टपु का रोल निभाकर पाया फेम, अब क्या कर रहे हैं Raj Anadkat?